×

VIDEO: 6 साल की रेप विक्टिम, बोली- CM अंकल प्लीज हेल्प मी

By
Published on: 3 July 2016 4:28 PM IST
VIDEO: 6 साल की रेप विक्टिम, बोली- CM अंकल प्लीज हेल्प मी
X

[nextpage title="next" ]

kanpur-peap

कानपुर: कानपुर की सड़क पर एक मां अपनी छह साल की बेटी के साथ न्याय के लिए भटक रही है। इस मां के गले में राज्य के सीएम अखिलेश यादव का पोस्टर टंगा होता है। बीते एक साल से यह औरत पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुकी है। विक्टिम की मां का कहना है, कहीं सुनवाई नहीं हुई। अब इंसाफ के लिए सीएम अखिलेश यादव का चोला ओढ़ लिया। न्याय के लिए अब उन्हीं की चौखट पर जाएंगे।

क्या है मामला ?

-दरअसल इस औरत की छह साल की बेटी के साथ क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मिलकर रेप किया था।

-पोस्टर में लिखा है 'बलात्कारियों को फांसी दो, फांसी दो।

-महिला का आरोप है कि सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के इशारे पर पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया है।

-गौरतलब है कि पुलिस ने जब बच्ची से आरोपी की शिनाख्त कराई थी तो बच्ची ने उसकी पहचान की थी।

-आरोपी पक्ष विक्टिम परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

क्या कहना है पीड़ित पक्ष का ?

-साल 2015 में में इस रेप कांड को अंजाम दिया गया था।

-यह वारदात थाना चकेरी क्षेत्र के जाजमऊ का है।

-पीड़िता इशरत (काल्पनिक नाम) ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर असीम उर्फ पप्पू स्मार्ट और अनिल कुरील ने उसके साथ रेप किया था।

-बच्ची के बताने पर परिजनों ने थाना चकेरी में दोनों अारोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत की।

-लेकिन सपा के चर्चित विधायक इरफान सोलंकी के कहने पर दोनों अारोपियों को छोड़ दिया गया।

क्या कहना है पीड़िता की मां का ?

-विक्टिम की मां का कहना है कि वो पिछले एक साल से पुलिस अधिकारियों और थाने के चक्कर काट रही है।

-कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

-वहीं आरोपी खुलेअाम घूम रहे हैं पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं।

-आरोपी पक्ष बार-बार केस वापस लेने का दबाव डाल रहा है।

-वो जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

-विक्टिम की मां का कहना है कि पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ना लेकर एक दूसरे पर टाल रहे हैं।

ओढ़ा सीएम अखिलेश का चोला

-बच्ची की बुआ ने बताया, हमने अभी हार नहीं मानी है। इंसाफ के लिए सीएम अखिलेश का चोला ओढ़ लिया।

-पीड़ित परिवार का कहना है कि अब यही अंतिम रास्ता बचा है।

-अब हम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चौखट पर जाकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे।

क्या कहा कानपुर रेंज के डीअाईजी ने ?

पीड़ित पक्ष ने अपनी फरियाद लेकर कानपुर रेंज के डीअाईजी नीलाब्जा चौधरी के पास भी गया। उन्होंने घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। कहा, इस वारदात के बारे में अाज ही पता चला है। इसकी जांच एसएसपी को भेज रहा हूं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, दर-दर भटक रही मां का VIDEO...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

आगे की तस्वीरों में देखें पीड़िता न्याय के लिए किस तरह भटक रही ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]kanpue-3

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-1

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-4

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-2

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-reap

[/nextpage]



Next Story