×

नौ साल की मासूम से रेप, दूसरी बच्ची को हाथ में काटकर आरोपी फरार

Admin
Published on: 16 Feb 2016 10:40 PM IST
नौ साल की मासूम से रेप, दूसरी बच्ची को हाथ में काटकर आरोपी फरार
X

बरेली: बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची के साथ रेप किया गया। उसके प्राइवेट पार्ट में काफी चोटें होने की वजह से ऑपरेशन करना पड़ा। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी ने एक दूसरी बच्ची से भी छेड़छाड़ की और हाथ में दांत काटा है।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

-नौ साल की मासूम बच्ची अपनी अपनी पांच साल की एक सहेली के साथ खेल रही थी।

-तभी कोई अज्ञात वहां आया और दोनों को बहलाकर-फुसलाकर जंगल में ले गया।

-वहां उसने नौ साल की बच्ची के साथ रेप किया और फरार हो गया।

pic-02

पुलिस में हड़कंप

-मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात का पता चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

-डीआईजी बरेली आशुतोष कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची की हालत की जानकारी ली।

-एसएसपी आरके भरद्वाज और एसपी ग्रामीण को वारदात के खुलासे का निर्देश दिया।

-चार थानों की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम को लगाया गया है।

-पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी हुई वारदात

-इससे पहले भी 30 जनवरी को भी बरेली में एक मासूम की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी थी।

-हलांकि पुलिस ने तीन दिनों में घटना का खुलासा कर दिया था।



Admin

Admin

Next Story