×

कानपुर से लखनऊ का सफर 45 मिनट में, करीब आए दो महानगर, कम हुईं दूरियां

कानपुर से लखनऊ का सफर 45 मिनट में, करीब आए दो महानगर, कम हुईं दूरियां

Shridhar Agnihotri
Published on: 3 April 2021 12:11 PM IST
कानपुर से लखनऊ का सफर 45 मिनट में, करीब आए दो महानगर, कम हुईं दूरियां
X

लखनऊ। राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुंर के बीच अब दूरी अब बेहद कम होने जा रही है। अबतक इन दो शहरों के बीच आने जाने में ढाई से तीन घंटे लगते हैं। पर अब केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के चलते यह दूरी केवल पचास मिनट की हो जाएगी जिससे आने जाने वाले लोगों के समय की बड़ी बचत होगी। केन्द्र सरकार जहां लखनऊ से कानपुर के बीच रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी में है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार दिसम्बर 2022 तक लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का काम पूरा कर लेगी।

कानपुर से लखनऊ के बीच का सफर हुआ 45 मिनट का

लखनऊ कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण की डेड लाइन तय होने के बाद इस पुरानी समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। 63किलोमीटर लम्बे छह लेन केएक्सप्रेस वे कानपुर को लखनऊ एयरपोर्ट से जोड़ेगा। 4700 करोड के इस प्रोजेेक्ट का शिलान्यास इस साल जुलाई में किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कानपुर के शुक्लागंज से शुरू होकर शहीद पथ तक बनने वाले इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद शहर को टैªफिक जाम से मुक्ति मिल सकेगी। केन््रदीय रक्षा मंत्री एवं स्थानीय संासद राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सपे्रस वे यानी एनई 6 को डिफेन्स कोरीडोर का एक पार्ट बना दिया गया है। इससे कानपुर और लखनऊ के बीच लगने वाले उद्योग को और सहयोग मिल सकेगा।

लखनऊ उन्नाव कानपुर के बीच रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली गाजियाबाद मेरठ की तर्ज पर लखनऊ उन्नाव कानपुर के बीच रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम शुरू करने को लेकर काम शुरू हो गया है। प्रदेश के आवास एवं नियोजन विभाग ने कानपुर विकास प्राधिकरण को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब इसकी फिजिबिलटी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को तैयार करनी है। इस सम्बन्ध में आरआरटीएस परियोजना पर विचार चल रहा है। इसमें लखनऊ से कानपुर के बीच सुगम एवं तीव्र यातायात की सुविधा मिलने से समय की बेहद बचत होगी।

Shridhar Agnihotri

Shridhar Agnihotri

Next Story