×

गैंगरेप के बाद मासूम की हत्या, शव के टुकड़े करते हुए एक को ग्रामीणों ने दबोचा

बदमाशों ने 12 वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद तलवार से उसके टुकड़े कर दिये। शव को ठिकाने लगाने के दौरान बदमाशों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। 2 युवक मौका पाकर फरार हो गए, जबकि एक को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

zafar
Published on: 19 Sept 2016 2:30 PM IST
गैंगरेप के बाद मासूम की हत्या, शव के टुकड़े करते हुए एक को ग्रामीणों ने दबोचा
X

gang rape murder-villagers nab accuse

रामपुर: नाबालिग छात्रा से रेप के बाद शव के टुकड़े कर दिए जाने की घटना से सनसनी फैल गई है। शव को ठिकाने लगाने के प्रयास के दौरान बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।

मासूम से दुष्कर्म

-केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान में बदमाशों ने 12 वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद तलवार से उसके टुकड़े कर दिये।

-शव को ठिकाने लगाते समय ही ग्रामीणों ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

-बताया जा रहा है कि छात्रा अपने घर से कुछ दूर एक दुकान से कॉपी लेने गई थी।

-आरोप है कि दुकानदार सलीम उर्फ भूरा ने अपने साथी की मदद से उसे घर में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

हैवान बने युवक

-दुष्कर्म के बाद युवकों ने छात्रा की हत्या कर दी और सुबूत मिटाने के लिए तलवार से उसके टुकड़े करके बोरे में भर लिए।

-बताया जा रहा है कि शव को ठिकाने लगाने के काम में आरोपी सलीम का पिता छुट्टन भी शामिल था।

-इस दौरान पूरे गांव में मासूम की तलाश करते हुए परिजन और ग्रामीण सलीम उर्फ भूरा के घर पहुंचे।

-लेकिन खटखटाने के बाद भी भूरा ने दरवाजा नहीं खोला तो ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया।

-आरोपी उस समय भी शव के टुकड़े बोरे में भर रहे थे। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने ग्रामीणों पर तलवार से हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने दबोचा

-हमले में कई ग्रामीण घायल हो गए। इस बीच मौके का फायदा उठाकर सलीम और उसका साथी मौके से फरार हो गए।

-ग्रामीणों ने मौके से ही सलीम के पिता छुट्टन को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

-ग्रामीणों के अनुसार मुख्य आरोपी भूरा कम उम्र में ही रेप के मामले में 4 साल की सजा काट कर आया है।

-घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है.

-पुलिस ने शव के टुकड़े कब्जे में ले लिए हैं। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

आगे स्लाइड में देखिए अन्य फोटो...

gang rape murder-villagers nab accuse



zafar

zafar

Next Story