TRENDING TAGS :
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने फूंका जाकिर नाइक का पुतला, प्रतिबंध की मांग
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने फूंका नाईक का पुतला, गुमराह करने का आरोप
लखनऊ: जाकिर नाईक देश के मुस्लिम नौजवानों को गुमराह कर इस्लाम की छवि खराब कर रहे हैं। वह कुरान की गलत व्याख्या कर लोगों को ISIS की ओर जाने की प्रेरणा देते हैं। यह बात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के शफाअत हुसैन ने कही। मंगलवार को मंच ने राजधानी में जाकिर नाईक का पुतला भी जलाया।
जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं नाईक
-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के शफाअत हुसैन ने कहा कि डॉ नाईक पैसे के बल पर जोर ज़बर्दस्ती करके या बहका कर धर्म परिवर्तन कराते हैं।
-डॉ ज़ाकिर नाईक के पास पैसा कहां से आता है इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि इसी पैसे के बल पर वह बड़े-बड़े सेमिनार और धर्मांतरण कराते हैं।
-नाइक पैसे के बूते ही जगह जगह प्रोग्राम करवाते हैं और नौजवानों को गुमराह करते हैं।
नाईक का पुतला फूंकते राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यकर्ता
-मंच ने सरकार से मांग की है कि ज़ाकिर के खातों की जांच करवाई जाए।
-केंद्र और यूपी सरकार से ज़ाकिर नाईक की संस्था और उनके कार्यक्रमों पर प्रतिबन्ध की मांग करते हुए मंच ने नाईक का पुतला फूंका।
-जाकिर पर सख्त कार्रवाई करके उन्हें जेल में डाला जाए, ताकि इस्लाम की छवि ख़राब न हो और मुसलमान गुमराह न हो।