TRENDING TAGS :
दबंगों के खौफ से कोटेदार ने खाया जहर, राशन देने से किया था इंकार
महोबाः दबंगों के डर से एक कोटेदार ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। कोटेदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राशन कार्ड में नाम न होने पर दबंगों को राशन देने से इंकार कर दिया था।
क्या है पूरा मामला
-मामला बुंदेलखंड के महोबा का है। एक कोटेदार ने खुदकुशी करने की कोशिश की।
-चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रोशनपुरा गांव में हुई यह घटना कोटेदार और उसके परिवार की खौफ भरी जिंदगी को बयां कर रही है।
-गांव रोशनपूरा में रहने वाले कोटेदार वीरपाल राजपूत से गांव के ही कुछ दबंग राशन वितरण में नाम न होने के वावजूद भी जबरन राशन की मांग करते थे।
-यही नहीं कोटेदार को डरा धमकाकर कई बार राशन भी ले चुके थे।
-आए दिन कोटेदार से मुफ्त राशन लेने के लिए दवाब बनाते थे।
-शनिवार को कोटेदार द्वारा दबंगों को राशन न देना भारी पड़ गया।
-दबंगों ने उसे सरेआम जान से मारने की धमकी दे डाली।
-यही नहीं दबंगों ने यहां तक कहा कि अगर गांव में रहना है तो हमें मुफ्त राशन देना पड़ेगा।
-दबंगों की इस दबंगई से परेशान कोटेदार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
-कोटेदार को गंभीर हालत में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चरखारी में भर्ती करा दिया।
-कोटेदार का परिवार इतना खौफ में है कि दबंगों के रसूख के आगे अपनी आपबीती को पुलिस तक से नहीं बता रहा।
-कोटेदार को परेशान करने वाले दबंगों को आपराधिक रिकॉर्ड रहा है
-बहरहाल पीड़ित परिवार दबंगों के खौफ से डरा हुआ है और भगवान के भरोसे है।