×

रवीना ने सलमान खान पर साधा निशाना, कहा- हिंदुस्तानी होकर नहीं देना चाहिए ऐसा बयान

Rishi
Published on: 2 Oct 2016 4:49 PM IST
रवीना ने सलमान खान पर साधा निशाना, कहा- हिंदुस्तानी होकर नहीं देना चाहिए ऐसा बयान
X

गोरखपुर: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सलमान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,'' भारत के 18 जवानों की शहादत का हिंदुस्तान ने बदला लेकर सही किया। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी था। हमारी सरकार ने एक स्ट्रेटजी बनाई है और हिंदुस्तानी होने के कारण हमें उसमें सहयोग देना चाहिए।'' बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने पाकिस्तानी एक्टर्स का बचाव करते हुए कहा था कि पाक कलाकार आतंकी नहीं है। सरकार ही उन्हें यहां आकर काम करने का वीजा देती है।

यह भी पढ़ें...सलमान खान ने कहा- PAK कलाकार नहीं हैं आतंकी, सरकार देती है यहां आने का वीजा

अगले साल आ सकती हैं 2 फिल्में

पहली बार गोरखपुर पहुंचीं रवीना टंडन ने बताया कि अगले साल उनकी दो फिल्में आ सकती हैं। अपने करियर में सबसे यादगार फ़िल्म के बारे में रवीना ने कहा कि मुकुल आनंद द्वारा बनाई जा रही फ़िल्म दस में के लिए उनको नेशनल अवॉर्ड मिलने मिल सकता था, लेकिन फिल्म के बीच में उनके निधन की वजह से यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी। इसका उन्हें हमेशा अफसोस रहेगा। रवीना गोरखपुर एक ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन करने आईं थीं।

स्वच्छता अभियान को किया समर्थन

पीएम नरेंद्र मोदी के चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का रवीना ने खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हम अपने घर की सफाई तो करते हैं, लेकिन पड़ोसी के घर को गन्दा करते हैं। लोगो में जागरूकता की कमी है। हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story