×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कुंभ समाचार: अक्षयवट दर्शन को उमड़ रही भक्तों की भीड़, पढ़ें कुंभ की टॉप 5 खबरें

दिव्य कुम्भ मेला जहां प्रदेश की योगी सरकार के राडार पर है तो वहीं कुंभ की भव्यवता में जहां रात में तंबुओं की नगरी टेंट सिटी टिमटिमाती है तो वहीं मेले में श्रद्धालुओं को मोबाइल चार्जिंग जैसे मूल समस्या से जूझना पड़ रहा है। मेले में अधिकांश विभागों में भी दिन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। जिससे लोगों को जूझना पड़ रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Jan 2019 2:04 PM IST
कुंभ समाचार: अक्षयवट दर्शन को उमड़ रही भक्तों की भीड़, पढ़ें कुंभ की टॉप 5 खबरें
X

कुंभ नगर: प्रयागराज कुंभ की भव्यता में आस्था के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के साथ ही लोगों में अक्षयवट दर्शन के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोगों का हुजूम संगम व गंगा में स्नान करने के पश्चात प्राचीन अकबर के किले में विशालकाय अक्षवट वृक्ष के दर्शन के लिए किले के बाहर लगी भूल भुलैया में होते हुए किले में प्रवेश कर अक्षयवट दर्शन के पश्चायत पातालपुरी का दर्शन कर अन्दर से ही दूसरी ओर निकल जाते हैं।

ये भी पढ़ें— देखें ऐसी तस्वीरें-जो आपको करा देंगी कुंभ में होने का एहसास

ब्रम्हलीन हो गए महंत रामचन्द्र दास

मंगलवार को कुंभ में मकरसंक्रान्ति के महापर्व पर निर्मोही अखाड़े के महंत रामचन्द्र दास जी ने अखाड़े के साथ शाही स्नान किया। देर शाम वह भोजन के पश्चायत अखाड़े में ही स्वरूप मुद्रा में बैठे तो आंखें नहीं खोली और ब्रम्हलीन हो गए। जिनकी जल समाधी के लिए अखाड़े ने शाही अंदाज में अन्तिम यात्रा निकाली। महंत राम चन्द्र दास की अंतिम यात्रा के दौरान प्रशासन ने भी शाही अन्दाज में ही अन्तिम यात्रा को स्काट किया। अन्तिम यात्रा के दौरान महंत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं व संतों का तांता लगा रहा। भारी भरकम जुलूस के साथ झूंसी के नीबी के समीप से महंत रामचन्द्र दास जी को जल समाधी के लिए नाव द्वारा ले जाया गया।

ये भी पढ़ें— हेलीकॉप्‍टर से संतों पर बरसाये गए फूल, मेले की गंदगी स्‍वच्‍छ कुंभ पर लगा रहा पलीता

गंगा में गिर रहा नाला

दिव्य कुम्भ में भी प्रशासन द्वारा गंगा में गिरने वाले नालों पर रोक लगाने का जो डंका पीटा उसका उपहास झूंसी का गोकुल नाला उड़ा रहा है। झूंसी के नीबी के समीप स्थित गोकुल नाला सीधे गंगा में गिर रहा है। जिसकी अब तक मेला प्रशासन या जिला प्रशासन द्वारा सुध नहीं ली गई या यह भी कहा जाए कि वहां तक किसी की नजर नहीं पहुंच सकी तो अतिशयोक्ति नहीं होगा।

ये भी पढ़ें— कुंभ: मकर संक्रांति पर स्‍नान को शाही अंदाज में आये अखाड़े

मेले में हर दिन लगा रहे श्रद्धालु गंगा में पुण्य की डुबकी

दिव्य कुंभ में भले ही शाही स्नान का अलग उत्साह व उस महापर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों पार हो जाए लेकिन कुंभ में हर दिन पावन गंगा और गंगा यमुना सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहता है। संगम में जहां स्नानार्थियों की भारी भीड़ पुण्य लाभ को उमड़ती है तो वहीं पुण्य की डुबकी लगाने के बाद संम में मंडराते साइबेरियन पक्षियों को भी दाना देकर लोग आनन्दित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें— दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ: किन्‍नर अखाड़े ने झूमकर किया शाही स्‍नान

मेले में हो रही बारह घण्टे की विद्युत आपूर्ति

दिव्य कुम्भ मेला जहां प्रदेश की योगी सरकार के राडार पर है तो वहीं कुंभ की भव्यवता में जहां रात में तंबुओं की नगरी टेंट सिटी टिमटिमाती है तो वहीं मेले में श्रद्धालुओं को मोबाइल चार्जिंग जैसे मूल समस्या से जूझना पड़ रहा है। मेले में अधिकांश विभागों में भी दिन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। जिससे लोगों को जूझना पड़ रहा है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story