TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहत शिविर की बदहाली पर मजबूर है जिंदगी, भेड़-बकरियों की तरह रह रहे लोग

By
Published on: 26 Aug 2016 1:24 PM IST
राहत शिविर की बदहाली पर मजबूर है जिंदगी, भेड़-बकरियों की तरह रह रहे लोग
X
rahat shivir in varansi

वाराणसीः विनाशकारी रूप धारण कर चुकी गंगा ने उत्तप्रदेश के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। मां गंगा ने सितम कुछ इस कदर बरपाया की रातों रात हज़ारों लोग बेघर हो गए। कहते है कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती लेकिन स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब खुद इंसान ही इंसान के दर्द को नहीं समझता। जी हां वाराणसी में बाढ़ पीड़ितों के साथ जिस तरीके का मज़ाक हो रहा है उसे देखकर आप भी मायुस हो जाएंगे।

rahat shivir

राहत शिविर में रहने को मजबूर

वाराणसी में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित अस्सी से रमना तक का इलाका है। यहां सैकड़ों कालोनियां और मोहल्ले बसे हुए है जिनमें हजारो लोग इस समय बाढ़ से ग्रसित हैं। कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां तो कुछ ने घर में छतो पर अपना डेरा डाला हुआ है लेकिन कुछ राहत शिविर में रहने को मज़बूर है। ऐसे ही एक राहत शिविर का हमने जायजा लिया जहां की हालत बद से बत्तर नजर आई। यहां न तो सोने को बिस्तर है और ना चलने को जगह, चार रूम और एक हॉल वाले इस शिविर में 300 सौ बाढ़ पीड़ित सहारा लिए हुए है जबकि यहां मात्र 50 लोगों के रहने की कैपसिटी है।

rahat shivir

भेड़-बकरियों की तरह रह रहे हैं लोग

गंगा के कहर का शिकार हुए लोग अब बाढ़ राहत शिविर में शरण लेने को मजबूर है। कल तक इनके सर पर छत थी मगर आज ये सब बेघर हो गए हैं। वाराणसी के अस्सी वार्ड में राहत शिविर तैयार किया गया है। इस शिविर में बाढ़ पीड़ित भेड़ बकरियों की तरह रहने को मजबूर है। न तो यहां बिजली की सुविधा है और न ही शौच का इंतेज़ाम, यहां तक की खाना और पानी भी गले की निचे उतरने जैसा नहीं हैं।

rahat shivir

आलाधिकारी कर चुके हैं दौरा

बाढ़ पीड़ितों के मदद का आश्वासन देने वाली अखिलेश सरकार के आलाधिकारि भी कई बार इस शिविर का दौरा किए लेकिन अब तक न तो किसी ने यहां की समस्याओं पर ध्यान दिया और न ही उसका निवारण किया और तो और जिलाधिकारी की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर तैनात अमीनो को भी इन बातों की फ़िक्र नहीं हैं।

rahat shivir

बनाए गए दो राहत शिविर

सिर्फ वाराणसी में बाढ़ से प्रभावित होने वालों की संख्या करीब डेढ़ से दो लाख है। खासतौर से अस्सी वार्ड में 4000 ऐसे लोग है जो बाढ़ का दंश झेल रहे है और इसके लिए यहां सिर्फ 2 शिविरों का ही प्रबंधन किया गया है। इन शिविरों की कुल क्षमता महज 100 लोगों की है। ऐसे में सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन और सहायता का ये तरीका कितना मुनासिब और उचित है इसका फैसला खुद जनता ही कर सकती है।



\

Next Story