×

PHOTOS: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के थानों में जब हुआ स्वच्छता अभियान का रियलिटी चेक

By
Published on: 24 March 2017 1:25 PM IST
PHOTOS: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के थानों में जब हुआ स्वच्छता अभियान का रियलिटी चेक
X

varanasi swachhta abhiyan reality check

वाराणसी: प्रदेश में योगी राज के शुरु होते ही पीएम मोदी की सभी योजनाओं और अभियानों पर अचानक से तेजी आ गई है। प्रदेश के नए मुखिया आदित्य नाथ योगी का जलवा अब हर तरफ दिखने लगा है। कल लखनऊ में योगी के थानों का निरीक्षण करने के बाद ये शासनादेश जारी हुआ कि सभी थानों में 24 मार्च यानी आज स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या है वाराणसी के कोतवाली दफ्तरों का हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

वाराणसी के कोतवाली थाना, सीओ कोतवाली दफ्तर और महिला थाना का रियलिटी चेक होने पर वहां स्वच्छता अभियान का शासनादेश का कोई असर देखने को नहीं मिला। थानों में हर तरफ गंदगी का आलम था। थानों में जो आवास बने हुए हैं, वो सौ साल से भी ज्यादा पुराने होने के नाते जर्जर हो चुके हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या है वाराणसी के कोतवाली दफ्तरों का हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

थाने के मेस से लगायत बाथरूम तक के हालात बद से बदतर थे। जहां खाना बन रहा था, वहां भी नाली का गंदा पानी जमा हुआ था और बाथरूम तो ऐसा था मानों यहा सालों से कभी सफाई नहीं हुई हो।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या है वाराणसी के कोतवाली दफ्तरों का हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

थाना कोतवाली परिसर में ही सर्किल के क्षेत्राधिकारी का भी कार्यालय और वाराणसी का एक मात्र महिला थाना, इसी परिसर में फायर ब्रिगेड का दफ्तर भी है। इस पूरे परिसर में जिधर जाएंगे, उधर कूड़े का ढेर देखने को मिल जाएगा। कहीं शिविर का पानी रुका हुआ था, तो कही टंकी और पानी की पाइप लाइन से पानी बह रहा था। यानी पानी की बरबादी भी हो रही है।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या है वाराणसी के कोतवाली दफ्तरों का हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

थाने में लगा फिल्टर मशीन और हैंडपम्प खराब पड़ा हुआ था। पुलिसकर्मियों के रहने के लिए जो कमरे बने हैं, उनकी हालत ऐसी है कि वे कभी भी भरभरा कर गिर सकते हैं। सालों से ना कोई रंग पेंट हुआ है और न ही कोई मरम्मत का काम हुआ है।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या है वाराणसी के कोतवाली दफ्तरों का हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

वहीं दूसरी तरफ सिगरा थाना क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के शासनादेस का असर देखने को मिला, जहां पर कुछ सिपाही हाथ में झाड़ू उठा कर सफाई करते नजर आए हैं। लेकिन ये कितने दिन चलेगा, ये देखने वाली बात होगी।

आगे की स्लाइड में फोटोज में देखिए सरकारी जगहों के हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

आगे की स्लाइड में फोटोज में देखिए सरकारी जगहों के हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

आगे की स्लाइड में फोटोज में देखिए सरकारी जगहों के हाल

varanasi swachhta abhiyan reality check

आगे की स्लाइड में फोटोज में देखिए सरकारी जगहों के हाल

Next Story