×

मौर्या ने कहा- घबरा गई हैं मायावती, खिसक रहा है उनका जनाधार

Newstrack
Published on: 25 Jun 2016 12:52 PM IST
मौर्या ने कहा- घबरा गई हैं मायावती, खिसक रहा है उनका जनाधार
X

लखनऊ: शनिवार को मायावती के आरोपों के बाद पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी पलटवार किया है। माैर्या ने कहा कि मेरे जाने से मायावती घबरा गई हैं। उनका जनाधार खिसक रहा है। अब उनका राजनैतिक कैरियर खत्‍म हाेने के कगार पर है। मायावती के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नाराजगी है। बाबा साहब के मिशन को मायावती ने बेचा है।

-बैठक में कई विधायक नहीं गए। कई विधायकों को मैंने जानबूझकर मीटिंग में भेजा है।

-बिना मेरी मौजूदगी के मायावती की मीटिंग अवैध है।

-मैंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मायावती ने बीएसपी को टिकट बेचने का बाजार बनाया है।

-अगली रणनीति का खुलासा कुछ ही दिनों में करूंगा। मायावती काफी घबरा गई हैं।

-मायावती का आचरण जगजाहिर है। वह दबाव में हैं, इसलिए दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

-ओबीसी और दलित मेरे साथ हैं। मायावती का जनाधार खिसक चुका है।



Newstrack

Newstrack

Next Story