×

आगरा में मिला धमकी भरा लेटर, शहर में 3 जगह धमाके कराने की कही बात

By
Published on: 22 Sept 2016 3:45 PM IST
आगरा में मिला धमकी भरा लेटर, शहर में 3 जगह धमाके कराने की कही बात
X
received threatening letter to railway accident relief center in agra

आगराः ताजनगरी में उस समय दहशत फ़ैल गई जब शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन के दुर्घटना राहत केंद्र पर धमकी भरा लेटर मिला। इस लेटर में शहर के प्रमुख बाजार सदर और जनकपुरी में धमाके करने की धमकी दी गई है। दरअसल बुधवार की सुबह जैसे ही रेलवे दुर्घटना विभाग के चपरासी ने ऑफिस खोला तो उसे एक हरे रंग का लिफाफा मिला जिस पर सदर में 3 धमाके कराने की धमकी लिखी हुई थी। उसके बाद जनकपुरी में धमाके करने की धमकी दी हुई है।

जनकपुरी में रहता है लाखों लोगों का जमावड़ा

यह लेटर किसी आईएसआई कमांडर मोहम्मद मिर्जा बेग के नाम से आया है। इस लेटर में 2006 में जय हॉस्पिटल में हुए धमाके का भी जिक्र है। लेटर मिलने के बाद रेलवे ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन इस लेटर को लेकर कहीं भी गंभीर दिखाई नहीं दे रही है जबकि 3 दिन चलने वाले जनकपुरी समारोह में लाखों लोगों का जमावड़ा रहता है।

क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी?

रेलवे दुर्घटना विभाग के एसएसई जेसी शर्मा ने बतया की उन्होंने जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद पत्र को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं उन्होंने बताया की 100 नंबर पर फ़ोन करने के बावजूद फोन नहीं उठा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें धमकी भरा लेटर...

latter

latter

latter1

latter5

latter3

latter4

latter6

latter7



Next Story