×

भगवान शंकर और हनुमान जी के नाम की रजिस्ट्री डाक विभाग के लिए बनी मुसीबत

बस्ती जिले में भगवान शंकर और हनुमान जी के नाम से आई रजिस्ट्री इस समय डाक विभाग के लिए मुसीबत बनी हुई है। आपको बताते चलें कि दुबौलिया डाकखाने में भगवान हनुमान वा भगवान शंकर के नाम से पहुंची रजिस्ट्री लेकर डाकिया पता ढूंढ रहा है। इस रजिस्ट्री पर प्रेषक का नाम न्यायालय एफटीसी लिखा है।

Rishi
Published on: 18 March 2019 8:05 PM IST
भगवान शंकर और हनुमान जी के नाम की रजिस्ट्री डाक विभाग के लिए बनी मुसीबत
X

गोरखपुर : बस्ती जिले में भगवान शंकर और हनुमान जी के नाम से आई रजिस्ट्री इस समय डाक विभाग के लिए मुसीबत बनी हुई है। आपको बताते चलें कि दुबौलिया डाकखाने में भगवान हनुमान वा भगवान शंकर के नाम से पहुंची रजिस्ट्री लेकर डाकिया पता ढूंढ रहा है। इस रजिस्ट्री पर प्रेषक का नाम न्यायालय एफटीसी लिखा है।

यह भी पढ़ें…..मायावती को कांग्रेस का भाईचारा कबूल नहीं! कहा बीजेपी को हराने के लिए आपकी ज़रुरत नहीं

दुबौलिया पोस्ट ऑफिस से एक रजिस्ट्री लेकर डाकिया दुबौलिया बाजार के हनुमान मंदिर पहुंचा तो पुजारी ने भी लिफाफे को लेने से मना कर दिया। अब डाकिया भगवान हनुमान व शंकर जी का पता ढूंढता फिर रहा है।

यह भी पढ़ें…..‘सखी री’ आयो होली का त्यौहार: देखें रंग में सराबोर हुई छात्राओं ने कैसे की मस्ती

पोस्ट मास्टर देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पोस्ट ऑफिस में श्री हनुमान जी, भगवान शंकर के नाम से रजिस्ट्री आई हुई है दो-तीन दिनों तक हम लोग इंतजार करेंगे पता ढूंढने का प्रयास किया जाएगा उसके बाद प्रक्रिया के तहत को वापस भेज दिया जाएगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story