×

हमीरपुर: जिला महिला अस्पताल में अवार्ड समारोह, 99 स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित

वर्ष 2019-20 में कायाकल्प अवार्ड योजना में 77.3 प्रतिशत अंकों के साथ चित्रकूट मण्डल में द्वितीय और प्रदेश में 23वीं रैंक हासिल करने वाले जिला महिला अस्पताल के 99 स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार को समारोह में सम्मानित किया गया।

Ashiki
Published on: 6 Feb 2021 7:36 PM IST
हमीरपुर: जिला महिला अस्पताल में अवार्ड समारोह, 99 स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित
X
हमीरपुर: जिला महिला अस्पताल में अवार्ड समारोह, 99 स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित

हमीरपुर: वर्ष 2019-20 में कायाकल्प अवार्ड योजना में 77.3 प्रतिशत अंकों के साथ चित्रकूट मण्डल में द्वितीय और प्रदेश में 23वीं रैंक हासिल करने वाले जिला महिला अस्पताल के 99 स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार को समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना संकट में बेहतरीन कार्य करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और आगे भी इसी तरीके से कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड जीतने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें: बनारस में बेबस बने बीजेपी पार्षद, सीवर की समस्या को लेकर धरने पर बैठे

स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने आए जिलाधिकारी ने कही ये बात

स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने आए जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सेवा और समर्पण सफलता का मंत्र हैं। कोरोना संकट हो या दूसरे स्वास्थ्य कार्यक्रम सभी में कर्मचारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसे जारी रखना है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। इस मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, पैथालॉजिस्ट, सफाई कर्मी, वार्ड ब्वॉय आदि को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में चित्रकूट धाम मण्डल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरबी गौतम ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद मण्डल के स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत की वजह से प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस जज्बे से काम किया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इसी तरह से स्वास्थ्य कर्मियों से अपने कर्त्तव्यों को निभाते हुए राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड जीतने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें: औरैया: पुरानी पेंशन व निजीकरण का विरोध, अटेवा करेगा फरवरी से आंदोलन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, मगर प्रचार-प्रसार की कमी की वजह से लोगों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर हमें भी अपनी सेवाओं की ब्रांडिंग करने की आवश्यकता है।

महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी ने भी अपने विचार रखे और अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर महिला अस्पताल के 99 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से डॉ.आशुतोष निरंजन, डॉ.आशा सचान, डॉ.पूनम, डॉ.सुमित सचान, डॉ.केशव, महिला अस्पताल के मैनेजर विवेक, पुरुष अस्पताल के विवेक राजधर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रविंद्र सिंह



Ashiki

Ashiki

Next Story