TRENDING TAGS :
UP News: डायबिटिक मरीजों के लिए राहत, औषधीय जेल से ठीक होंगे जटिल घाव
UP News: आईआईटी बीएचयू के फिजिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और वैज्ञानिक डॉ. अवनीश सिंह परमार ने खास प्रोटीन बोवाइन सीरम एल्ब्यूमिन (बीएसए), हायलूरॉनिक एसिड व एलोवेरा के मिश्रण से यह औषधीय जेल तैयार किया है।
UP News: डायबिटिक फुट और गैंगरीन के जटिल घावों को अब जादुई जेल (Gel) से आसानी से ठीक किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने एक खास किस्म के प्रोटीन व हाइब्रिड नैनो मटेरियल को एलोवेरा के साथ मिलाकर ये हाइड्रो जेल तैयार किया है। इससे मधुमेह रोगियों का जख्म महज दो हफ्तों में ठीक हो जाता है।
आईआईटी बीएचयू ने तैयार किया जेल
जेल के सटीक असर के लिए थ्री-डी बायोप्रिंटिंग से मरीज की पर्सनलाइज्ड ड्रेसिंग की जा सकेगी। आईआईटी बीएचयू के फिजिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और वैज्ञानिक डॉ. अवनीश सिंह परमार ने खास प्रोटीन बोवाइन सीरम एल्ब्यूमिन (बीएसए), हायलूरॉनिक एसिड व एलोवेरा के मिश्रण से यह औषधीय जेल तैयार किया है। हायलूरॉनिक एसिड का इस्तेमाल त्वचा को मुलायम बनाने, झुर्रियों को दूर करने में किया जाता रहा है।
जेल को मिली परिषद से मान्यता
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बीएचयू में इसके सफल ट्रायल के बाद लखनऊ स्थित उप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने इस औषधीय हाइड्रो जेल को मान्यता दी है। इसके साथ ही लंदन की रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री ने अपने जर्नल में इस हाइड्रो जेल को मान्यता देते हुए प्रकाशित किया है।