×

Religious conversion in Agra: 15 दिन में बदल गया नाबालिग हिंदू लड़की का धर्म, धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज

Religious conversion in Agra: आगरा में नाबालिक काजल प्रसाद को 15 दिन में ही निशा कुरैशी बना दिया गया।

Rahul Singh
Report Rahul SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 2 July 2021 10:19 PM IST
Religious conversion
X

पीड़िता व परिजन

Religious conversion in Agra: ताजनगरी से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आगरा में नाबालिक काजल प्रसाद को 15 दिन में ही निशा कुरैशी बना दिया गया । उसका निकाह कासिम कुरैशी से करा दिया गया। वहीं 15 दिन तक गरीब पिता बेटी की तलाश में इधर-उधर भटकता रहा। फिर बेटी ने अपने पिता से फोन पर बात की। उसके बाद वह अपने पिता के पास घर वापस लौट आई। घर वापस लौटने के बाद बेटी ने जो आप बीती सुनाई उसे सुनकर माता-पिता और पड़ोसियों के रोंगटे खड़े कर दिए। हालांकि आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नाबालिक ने बताया कि उसे कासिम कुरैशी अपने साथ ले गया था। कासिम ने पहला अपना नाम निक्की बता कर उससे दोस्ती की थी। बहाने से कासिम उसे अपने घर ले गया, जहां कासिम की मां की मौजूदगी में धार्मिक ग्रंथ पर हाथ रखकर नाबालिक का निकाह कासिम कुरैशी से करा दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद हरीपर्वत पुलिस (Hariparvat Police) ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण कानून , पोस्को एक्ट , धोखाधड़ी ,बलात्कार समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी सिटी आगरा ने बताया कि मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी कासिम कुरैशी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले को लेकर भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रोष जाहिर किया और दो टूक कहा कि इस तरह की कृत्य अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस तरह का काम करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। एसपी सिटी आगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story