×

Religious conversion in Aligarh: लव जिहाद के लिए नाबालिग लड़की का धर्मांतरण कराने का आरोप, भाजपाइयों ने घेरा थाना

Religious conversion in Aligarh: अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना से नाबालिग हिन्दू लड़की से धर्म परिवर्तन करवा कर लव जिहाद का मामला सामने आया है.

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 3 July 2021 10:39 PM IST
religious conversion
X

धर्मांतरण: कांसेप्ट इमेज- सोशल मीडिया  

Religious conversion in Aligarh: अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना (Bannadevi Police Station) इलाके के डूडा कॉलोनी से नाबालिग हिन्दू लड़की (Minor Hindu Girl) से धर्म परिवर्तन (Dharm Parivartan) करवा कर लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. इसके विरोध में तमाम हिंदूवादी और बीजेपी के नेताओं ने बन्ना देवी थाने का शनिवार को घेराव किया.

हिंदू वादियों का सीधे तौर पर कहना है कि संप्रदाय विशेष द्वारा हिंदुओं की नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर और लालच देकर लव जिहाद में फंसाया जाता है और बाद में उनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है. इस घटना से हिंदूवादियों में रोष व्याप्त है.

दरअसल आपको बता दें कि बन्ना देवी थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी में रहने वाले संप्रदाय विशेष के परिवार पर पड़ोस में ही रहने वाले हिंदू परिवारों ने आरोप लगाया है कि तकरीबन 3 महीने पहले संप्रदाय विशेष का एक युवक नाबालिग हिंदू लड़की को भगाकर डूडा कॉलोनी में अपने घर ले आया था. तबसे वह लड़की इसी परिवार के साथ में रह रही है. इस तरह से नाबालिक हिंदू लड़की के रहन-सहन को देखकर पड़ोसी हिंदूवादियों को जब कुछ शक हुआ. तो उन्होंने उस सम्प्रदाय विशेष परिवार से पूछताछ की, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया.

बन्ना देवी थाना

इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने फोन द्वारा हिंदूवादी नेता संजू बजाज को दी. संजू बजाज अपने समर्थकों के साथ डूडा कालोनी पहुंच गये. पूरे मामले की जानकारी जुटाई. उन्होंने कहा कि ऐसे में संप्रदाय विशेष के लोग नाबालिग हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर या लालच देकर लव जिहाद जैसे मामलों में फंसा लेते हैं और बाद में उनका धर्म परिवर्तन करके उन्हें अपने धर्म में परिवर्तित कर लेते हैं.

वहीं इस घटना के बाद से तमाम हिंदूवादी संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता थाना बन्नादेवी पर एकत्र हो गए और थाने का घेराव कर दिया. घंटों आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से जद्दोजहद हुई. बाद में थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद में हिंदूवादी शांत हुए. हिंदूवादी नेता संजू बजाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह नाबालिग लड़की हिंदू है और संप्रदाय विशेष के युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर में रख लिया है और उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story