×

मंदिर पर चढ़ नंदी ने जांची शिवरात्रि की तैयारी, मुश्किल से उतरे नीचे

Admin
Published on: 3 March 2016 9:04 PM IST
मंदिर पर चढ़ नंदी ने जांची शिवरात्रि की तैयारी, मुश्किल से उतरे नीचे
X

कानपुर: शिवरात्रि नजदीक है और शिव मंदिरों में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। भले हम आप इन तैयारियों पर ध्यान दें न दें, लेकिन लगता है भोले बाबा की सवारी नंदी महाराज को इसकी चिंता जरूर है। तभी तो जा खड़े हुए भोलेश्वर मंदिर की छत पर। नंदी महाराज इंस्पेक्शन कर रहे थे और उधर भक्तों और पुजारियों में हडकंप.

इस तरह आए नीचे

-मामला कानपुर शहर के गोविंद नगर इलाके का है। गुरुवार को नंदी महराज मंदिर की छत पर जा चढ़े।

-लोगों ने देखा तो नीचे उतारने की जुगत करने करने। किसी ने खाने-पीने के सामान और चढ़ावा का लालच दिया।

-कुछ लोगों ने उन पर पत्थर चलाने की हिमाकत भी कर डाली, लेकिन नंदी महाराज टस से मस नहीं हुए।

बड़ी मुश्किल से उतारा गया नीचे बड़ी मुश्किल से उतारा गया नीचे

-घंटो की मशक्कत के बाद आसपड़ोस के लोगों ने नंदी महाराज को किसी तरह रस्सों से बांध कर नीचे उतारा।

-नंदी महाराज का ये इंस्पेक्शन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ।



Admin

Admin

Next Story