×

सीएम योगी की तत्परता, 6 घंटे में लखनऊ पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन

25 हजार इंजेक्शन की खेप लेकर वापस लखनऊ आ गया। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतरीन इलाज किया जा सकेगा।

Shreedhar Agnihotri
Report By Shreedhar AgnihotriPublished By Shreya
Published on: 14 April 2021 6:25 PM IST
सीएम योगी की तत्परता, 6 घंटे में लखनऊ पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन
X

सीएम योगी की तत्परता, 6 घंटे में लखनऊ पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन (फोटो- सोशल

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को कमजोर करने में कारगर हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप गुजरात से मंगाने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा। इसके बाद यह यह स्टेट प्लेन छह घंटे में 25 हजार इंजेक्शन की खेप लेकर वापस लखनऊ आ गया। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतरीन इलाज किया जा सकेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की 25 हजार डोज की त्वरित उपलब्धता के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्टेट प्लेन से अहमदाबाद भेज दिया है।

टेस्टिंग को लेकर सीएम ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने आज एक बैठक कर अधिकारियों से कहा कि टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए। प्रदेश स्थित केन्द्रीय संस्थानों की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध आरटीपीसीआर क्षमता का उपयोग करते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाए। इन संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुरूप मैनपावर का भी प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने कोविड जांच के लिए ट्रूनेट मशीनों का उपयोग तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिये।

होम आइसोलेट मरीजों का किया जाए मार्गदर्शन

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से नियमित संवाद बनाकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाए और उनका मार्गदर्शन किया जाए। इस कार्य में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-'1076' का भी उपयोग किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि लखनऊ सहित सभी जिलों में होम आइसोलेशन के कोविड मरीजों को सभी निर्धारित दवाओं के मेडिकल किट की सुचारु आपूर्ति होती रहे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को इस व्यवस्था को चेक करने के निर्देश भी दिये।

सीएम योगी (फोटो- सोशल मीडिया)

योगी ने कहा कि जनपदों में स्थापित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर सुचारु ढंग से कार्यशील रहें। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के स्तर पर बेड की उपलब्धता, एम्बुलेंस व्यवस्था की नवीनतम जानकारी होनी चाहिए। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से वहां जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनपद में युद्धस्तर पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य किया जाए। प्रदेश में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के सम्भावित आगमन को देखते हुए प्रत्येक जनपद में क्वारंटीन सेण्टर स्थापित किये जाएं। क्वारंटीन सेण्टर में स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग के साथ-साथ लोगों के रहने व भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कण्टेनमेंट जोन के प्राविधानों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये।

लोगों को किया जाए जागरूक

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के बारे में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग करते हुए आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने तथा मास्क का अनिवार्य उपयोग करने की जानकारी दी जाए। इस सम्बन्ध में प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई की जाए। सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कोविड हेल्प डेस्क को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे रहे।

Shreya

Shreya

Next Story