TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: पुलिस-पालिका प्रशासन की मनमानी आई सामने, अतिक्रमण हटाने के नाम पर उठा लिए दुकानदारों के बोर्ड

Etah News: गैंगस्टर एक्ट के निरुद्ध सपा नेता की संपत्ति कुर्क के चलते लगने वाले बोर्ड भी जबरदस्ती दबंगई से चोरी कर लगाई जा रहीं हैं।

Sunil Mishra
Published on: 2 July 2022 4:00 PM IST
In Etah district, in the name of removing encroachment, the police-municipal administration raised the boards of shopkeepersIn Etah district, in the name of removing encroachment, the police-municipal administration raised the boards of shopkeepers
X

एटा: अतिक्रमण हटाने के नाम पर उठा लिए दुकानदारों के बोर्ड

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र (Thana Kotwali Nagar area) में आज पुलिस तथा नगर पालिका की मिलीभगत से रोड किनारे लगे बोर्ड पुलिस तथा पालिका प्रशासन (municipal administration) ने जबरन अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के नाम पर उठा लिए और सारे बोर्ड कोतवाली नगर ले जाकर पेंटर से उन पर लिखा मिटवा कर सपा नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की कुर्की की जाने वाली संपत्ति पर लगाने वाले बोर्ड तैयार किये जा रहे हैं।

वहीं कोतवाली नगर क्षेत्र की पुलिस तथा नगरपालिका के कर्मचारियों की मिलीभगत से जप्त किए गए इन बोर्डों को कोतवाली नगर में पेंटर द्वारा उनका लिखा मिटाकर उन पर गैंगस्टर जुगेंद्र सिंह यादव (Gangster Jugendra Singh Yadav) व रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Singh Yadav) की संपत्ति कुर्क करने का बोर्ड तैयार किया जा रहा था। आपको बताते चलें कि इन बोर्डों को लाने में नगर पालिका परिषद की ट्रैक्टरों का प्रयोग किया गया था।

दुकानदार हो या डाक्टर, सड़क किनारे सामान रखकर बेचने वाले गरीब सब परेशान

आपको बता दें कि शासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के निरुद्र सपा नेता की संपत्ति कुर्क के चलते लगने वाले बोर्ड भी जबरदस्ती दबंगई से चोरी कर लगाई जा रहीं हैं। जिसमें विचारे दुकानदार, डाक्टर, सड़क किनारे सामान रखकर बेचने वाले गरीब सभी पीड़ित हैं।



जब कोतवाली नगर पुलिस व नगर पालिका प्रशासन से उक्त से संबंधित में वार्ता करने का प्रयास किया तो वह जबाब देने से बचते नजर आये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दीप कुमार वासरे ने बताया बीते दिन अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान जप्त किए गए बोर्डो को एसडीएम सदर के आदेश पर कोतवाली नगर में जमा करा दिया गया था फिर उन बोर्डों का क्या हुआ हमें जानकारी नहीं है।

कुर्की के दौरान आने वाले खर्च की जिम्मेदारी किसकी?

सरकार द्वारा या कोर्ट के आदेश पर कुर्की के दौरान आने वाले खर्च की जिम्मेदारी किसकी होती है इस पर बोर्ड या पेंटर द्वार लिखवाने आज जप्त किए गए सामान को लाने व ले जाने आदि कार्यों में किया जाने वाला खर्च किस मद से खर्च होता है तथा यह कहां से आता है इस विषय पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story