×

22 फरवरी को 200 देशों के प्रतिनिधि आयेंगे कुंभ, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे स्वागत

इसके अलावा बीते 24 जनवरी को प्रयागराज में पधारे 2500 से ज्यादा प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए भी सिद्धार्थ नाथ सिंह को ही नामित किया गया था।

Shivakant Shukla
Published on: 5 Feb 2019 10:00 PM IST
22 फरवरी को 200 देशों के प्रतिनिधि आयेंगे कुंभ, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे स्वागत
X

प्रयागराज: कुंभ की भव्यता देखने के लिए 22 फरवरी को 200 देशों के एक-एक प्रतिनिधि कुंभ मेला भ्रमण के लिए आएंगे। इस सम्बन्ध में प्रतिनिधियों के स्वागत एवं विदाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्रालय से बात कर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को नामित किया है।

ये भी पढ़ें— अखाड़ों के शाही स्नान के दौरान बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित: कमिश्नर प्रयागराज

बता दें कि इससे पहले गत 15 दिसम्बर को 70 देशों के राजनयिक प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान भी राजनयिकों के स्वागत व विदाई के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सिद्धार्थनाथ सिंह को ही नामित किया गया था। इसके अलावा बीते 24 जनवरी को प्रयागराज में पधारे 2500 से ज्यादा प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए भी सिद्धार्थ नाथ सिंह को ही नामित किया गया था।

ये भी पढ़ें— 2019 में सरकार किसी की भी आए, मंदिर तो बनकर रहेगा: मोहन भागवत

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story