R' DAY पर यूपी के गर्वनर राम नाईक ने फहराया तिरंगा

Newstrack
Published on: 26 Jan 2016 6:14 AM GMT
R DAY पर यूपी के गर्वनर राम नाईक ने फहराया तिरंगा
X

लखनऊ: गवर्नर राम नाईक ने 167वें गणतंत्र दिवस पर विधान भवन और गवर्नर हाउस पर झंडा फहराया। राजधानी में इस गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए थे। परेड के रूट पर ट्रैफिक को प्रतिबंधित किया गया था।

इन जगहों से होकर निकलेगी परेड

एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया था कि परेड हर बार की तरह इस बार भी रेलवे स्‍टेडियम, चारबाग से केकेसी तिराहा, गुरु गोविंद सिंह तिराहा, हुसैनगंज चौराहा, रायल होटल चौराहा और विधानसभा के सामने से होते हुए हजरगंज चौराहा से अल्‍का तिराहा, मेफेयर और हिंदी संस्‍थान तिराहा होते हुए केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम तक जाएगी। इस वजह से इस रूट पर ट्रैफिक प्रतिबंधित किया गया था।

इन्हें मिला सम्मान

* एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किए गए हैं।

* एसपी एस आनंद, सीओ आलोक सिंह को डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्‍मानित किया गया है।

* हेड कॉंस्टेबल अजय सिंह को सराहनीय सेवा मेडल दिया गया है।

* एडीजी एचसी अवस्थी, आईजी वितुल कुमार और एसपी टीजी हबीबुल हसन डीजी को प्रशंसा चिन्‍ह भेट किया गया है।

Newstrack

Newstrack

Next Story