×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AKTU: संस्थानों में रिसर्च सेंटर स्थापित करने की तैयारी, 23 मार्च तक दें प्रत्यावेदन रिपोर्ट

AKTU: एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में रिसर्च सेंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही रिसर्च स्कॉलर भी आवंटित होंगे। एकेटीयू की 68वीं विद्या परिषद हुई थी।

Abhishek Mishra
Published on: 7 March 2024 9:52 AM IST
AKTU
X

AKTU  (photo: social media )

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों में रिसर्च सेंटर स्थापित हो सकेंगे। जिन संस्थानों का नैक एक्रीडिएशन ए प्लस है। वह ही रिसर्च सेंटर स्थापित कर पाएंगे। ऐसे संस्थानों को अब रिसर्च स्कॉलर भी आवंटित किए जाएंगे। अधिष्ठाता परास्नातक और शोध ने इसे लेकर एक पत्र जारी कर दिया है।

ए प्लस संस्थानों में खुलेंगे सेंटर

एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में रिसर्च सेंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही रिसर्च स्कॉलर भी आवंटित होंगे। एकेटीयू की 68वीं विद्या परिषद हुई थी। जिसमें संबद्ध संस्थानों में रिसर्च सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया गया था। संस्थानों से आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने के लिए संबद्ध संस्थानों को सात फरवरी तक का समय दिया गया था। अधिष्ठाता परास्नातक और शोध प्रोफेसर सीतालक्ष्मी के. ने इस संबध में पूरी जानकारी मांगी है। अधिष्ठाता प्रो. सीतालक्ष्मी के अनुसार एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में रिसर्च सेंटर स्थापित करने और स्कॉलर आवंटित करने के लिए संस्थान को नैक एकीडिएशन में न्यूनतम ए प्लस होना चाहिए। सभी संबद्ध संस्थानों के लिए इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है।

संस्थानों को आवंटित होंगे रिसर्च स्कॉलर

अधिष्ठाता परास्नातक और शोध प्रो. सीतालक्ष्मी के. के मुताबिक जो भी रिसर्च स्कॉलर संस्थान की आवंटित होंगे। उनके स्टाइपेंड का खर्च संस्थान ही वहन करेगा। संबद्ध संस्थानों को इसके लिए एक शपथ पत्र देना होगा। इसके साथ सिर्फ एनबीए एक्रेडिटेड पाठ्यक्रमों के लिए ही स्कॉलर मिलेंगे। रिसर्च स्कॉलर को जो गाइड दी जाने वाली एक गाइड विश्वविद्यालय और एक गाइड संस्थान स्तर दिलानी होंगी।इच्छुक संस्थानों को रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए 23 मार्च तक का समय दिया गया है। संस्थानों को प्रत्यावेदन रिपोर्ट इससे पहले जमा करनी होगी। उसके बाद एकेटीयू की ओर से तय किया जाएगा कि किन संबद्ध संस्थानों में रिसर्च सेंटर स्थापित और रिसर्च स्कॉलर आवंटित किया जाएंगे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story