×

शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने की बियर शॉप पर तोड़फोड़, दुकान से जमकर लूटा गया कैश

sujeetkumar
Published on: 4 April 2017 1:45 PM GMT
शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने की बियर शॉप पर तोड़फोड़, दुकान से जमकर लूटा गया कैश
X

कानपुर: बिहार के बाद अब यूपी में भी शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने जंग छेड़ दी है। शहर के कई इलाकों से शराब बंदी को लेकर हो रहे प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। कानपुर में मंगलवार (4 अप्रैल) को महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन किया, महिलाओं ने बियर शॉप और शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की। इस बीच कुछ लोगों ने दुकान में रखी बियर और पैसों को लेकर भागते हुए भी दिखे।

क्या है मामला?

-कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में बियर शॉप में लोगों ने बियर की जमकर लूट पाट की और बाद में इसी बियर से होली भी खेली।

-बियर शॉप बंद कराने आई महिलाओं के साथ भीड़ ने कैश समेत बियर की केन लूट कर भाग खड़े हुए।

-वहां के रहने वाले भावेश ने बताया कि यह देशी शराब का ठेका बीते पांच साल से बस्ती के बीच में बना हुआ है।

-यह बियर शॉप पूरी रात खुला रहता है और यहां पर शराब पीने वाले खुले में टॉयलेट करते है, यहां से निकलने वाली महिलाओं के साथ अश्लील हरकते भी करते है।

-इसका हमनें कई बार विरोध भी किया है, लेकिन ठेका संचालक और पुलिस हमें धमकी देती आ रही है।

-बियर शॉप से कुछ दूरी पर मंदिर है स्कूल बने हैं। यहां पूरे दिन अराजकता का माहोल बना रहता है।

-महिलाएं और बच्चे घरों से अकेले बाहर निकलनें से डरते हैं।

-वहां की स्थानीय निवासी प्राती के मुताबिक उसका पति शराब पीकर घर पर मारपीट करता है।

-उसने कहा कि आज हमनें ठेके में पर जाकर तोड़फोड़ की है जिसके लिए हम कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story