TRENDING TAGS :
खाना देने में देरी पर रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारियों को दबंगों ने जमकर पीटा
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बावजूद अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है। यूपी के बदमाशों में कानून का डर नहीं है। प्रदेश में आए दिन मारपीट और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। संतकबीर नगर में खाना देने में देरी पर दबंगों ने रेस्टोरेंट मालिक की जमकर पिटाई कर दी। यह मामला संतकबीरनगर के सदर कोतवाली का है।
यह भी पढ़ें.....राहुल गांधी कहिन- प्रधानमंत्रीजी, एक बार तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए
सदर कोतवाली के चंद कदम की दूरी पर स्थित कस्तूरी बेकर्स की दुकान खाने पहुंचे दंबगों ने खाना मिलने में देरी होने पर जमकर बवाल काटा। विरोध करने पर मामला इतना बढ़ गया कि दबंगों ने बेकर्स के मालिक को पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई।
खाना मिलने पर देरी में की पिटाई और तोड़फोड़
दरअसल रेस्टोरेंट में कुछ लड़के खाना खाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मेन्यू कार्ड में देखकर खाना ऑर्डर किया। खाना देने में देरी होने पर युवकों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली गौलज शुरू कर दी। इस बीच एक कर्मचारी से युवकों की बहस शुरू हो गई जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। हंगामे के दौरान रेस्टोरेंट मालिक भी वहां पहुंच गए जिसके बाद दबंग युवकों ने उनके साथ भी गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने मालिक को जमकर पीटा और रेस्टोंरेंट में तोड़फोड़ कर फरारा हो गए।
यह भी पढ़ें.....अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने कहा- डिस्लेक्सिया से पीड़ित हूं, नोट मेरे नहीं
पुलिस ने दर्ज किया केस
रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई और तोड़फोड़ की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है।
रेस्टोरेंट मालिक ने सुनाई आपबीती
रेस्टोरेंट मालिक विकास गुप्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात युवक उनके रेस्टोरेंट पर खाने का ऑर्डर दिया था। खाना बनाने में थोड़ा समय लगने के बाद उन्होंने हमारे कर्मचारियों से गाली गलौज की और इसका विरोध करने पर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें.....शादी के बाद पहली बार शाहरुख के साथ टकराएंगे रणवीर,ये है वजह
एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित का बयान लेकर मामला दर्ज भी कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है।