×

रेस्टोरेंट मालिक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बिना कार्रवाई लौटे एसीएम

Newstrack
Published on: 8 Feb 2016 1:57 PM GMT
रेस्टोरेंट मालिक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बिना कार्रवाई लौटे एसीएम
X

कानपुर: नजीराबाद थाना क्षेत्र के सरोजनी नगर में एसीएम फर्स्ट एक रेस्टोरेंट को सील करने पहुंचे। रेस्टोरेंट मालिक और उसकी पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह की धमकी दी। हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर एसीएम के हाथ-पैर फूल गए और बिना कार्रवाई के लौट गए।

-सरोजनी नगर में हैपी सिंह की स्पाइसी कार्नर नाम से छोटा रेस्टोरेंट है।

-एसीएम फर्स्ट योगेंद्र सिंह सोमवार को इसे सील करने पहुंचे थे। हैप्पी सिंह इसके विरोध में खड़े हो गए।

-बहस के बीच हैप्पी सिंह और उसकी पत्नी पल्लवी ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डाल लिया।

एसीएम ने कहा-गए थे निरीक्षण करने

-यह हाई वोल्टेज ड्रामा प्रशासनिक अमला पर भारी पड़ गया।

-एसीएम फर्स्ट फोर्स सहित वापस हो गए।

-योगेंद्र सिंह के मुताबिक उनके पास ये शिकायत आई थी कि ये रेस्टोरेंट अवैध जमीन पर बना है, जिसका निरिक्षण करने गए थे।

लेकिन, भीड़ ने ये अफवाह उड़ा दी कि रेस्टोरेंट को सील किया जा रहा है।

फैमिली विवाद

-हैप्पी ने बताया कि उसके बड़े भाई गोल्डी और भाभी शिप्पी से इस रेस्टोरेंट को लेकर पिछले कई महीनो से विवाद चल रहा है।

-इसको लेकर कई बार उनपर हमला भी किया जा चुका है। इसका मुकदमा नजीराबाद थाने में लिखवाया गया है।

Newstrack

Newstrack

Next Story