×

चुनाव: टिकट के लिए दिया मौत का शपथ पत्र, कहा-हार गया तो चौराहे पर मारूंगा खुद को गोली

रिटायर्ड फौजी अशोक सिंह चौहान ने बीजेपी से टिकट मांगा है। उन्होंने इस टिकट के साथ जीत का दावा किया है। पार्टी से अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए उन्होंने कहा है कि अगर वह हार गये तो शहर के भांवत चौराहे पर खुद को गोली मार लेंगे।

zafar
Published on: 7 Jan 2017 6:17 PM IST
चुनाव: टिकट के लिए दिया मौत का शपथ पत्र, कहा-हार गया तो चौराहे पर मारूंगा खुद को गोली
X

टिकट के लिये पेश किया मौत का शपथ पत्र, कहा-हार गया तो चौराहे पर मारूंगा खुद को गोली

मैनपुरी: एक रिटायर्ड फौजी ने बीजेपी से टिकट पाने के लिये मौत का शपथ पत्र तैयार कराया है। फौजी का दावा है, कि अगर बीजेपी उसे प्रत्याशी घोषित करे तो वो चुनाव जीतेगा। उसने कहा है कि अगर वह हारता है तो चौराहे पर खड़े होकर खुद को गोली मार लेगा। फेसबुक पर पोस्ट किया गया यह शपथ पत्र उस सीट के लिए दिया गया है, जो अभी सपा के पास है और मौजूदा विधायक जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं।

मौत का शपथ पत्र

-मामला भोगांव विधानसभा सीट का है, जहां भटपुरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी अशोक सिंह चौहान ने बीजेपी से टिकट मांगा है।

-उन्होंने इस टिकट के साथ जीत का दावा किया है।

-पार्टी से अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए उन्होंने एक अजीब चुनौती दी है।

-उन्होंने कहा है कि अगर वह हार गये तो शहर के भांवत चौराहे पर खुद को गोली मार लेंगे।

वर्चस्व तोड़ने की चुनौती

-फौजी अशोक सिंह चौहान ने इस जीत के लिये अपनी पसंद की सीट भी बताई है।

-इस सीट से फिलहाल सपा के आलोक शाक्य विधायक हैं। वह लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीते हैं.

-फौजी अशोक सिंह चौहान ने शपथ पत्र में यह भी लिखा है कि अगर बीजेपी ने किसी और को टिकट दिया, तो उसकी जीत मुश्किल है।

कानून की नजर

-चौहान ने कहा है कि सपा ने इस सीट पर पच्चीस साल राज किया है, मै उसे तोडूंगा।

-फौजी अशोक सिंह चौहान ने शपथ पत्र में यह भी लिखा है कि वह 2008 से बीजेपी से जुड़े हैं।

-फेसबुक पर पोस्ट किया गया यह शपथ पत्र फिलहाल आधिकारिक रूप से किसी बीजेपी पदाधिकारी को नहीं भेजा गया है, लेकिन टिकट आवेदन के साथ इसे नत्थी करने की तैयारी है।

-यह देखने वाली बात होगी कि आत्महत्या की यह चुनौती कानून की नजर में क्या है और पुलिस इसे किस तरह लेती है।

टिकट के लिये पेश किया मौत का शपथ पत्र, कहा-हार गया तो चौराहे पर मारूंगा खुद को गोली

टिकट के लिये पेश किया मौत का शपथ पत्र, कहा-हार गया तो चौराहे पर मारूंगा खुद को गोली

टिकट के लिये पेश किया मौत का शपथ पत्र, कहा-हार गया तो चौराहे पर मारूंगा खुद को गोली

टिकट के लिये पेश किया मौत का शपथ पत्र, कहा-हार गया तो चौराहे पर मारूंगा खुद को गोली



zafar

zafar

Next Story