×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP के रिटायर्ड IAS अनिल कुमार गुप्ता ने कैशलेश भुगतान का किया समर्थन

aman
By aman
Published on: 30 Nov 2016 1:51 PM IST
UP के रिटायर्ड IAS अनिल कुमार गुप्ता ने कैशलेश भुगतान का किया समर्थन
X

लखनऊ: ऐसे समय में जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत तमाम विरोधी दल पीएम नरेंद्र मोदी के 'कैशलेश भुगतान' संबंधी कदम के विरोध में हैं। यूपी के रिटायर आईएएस अनिल कुमार गुप्ता ने इसका समर्थन किया है।

अनिल गुप्ता ने कहा है कि नई तकनीक का शुरुआत में विरोध स्वाभाविक है। कुछ समय बाद उपयोगिता प्रमाणित होती है। डिजिटल भुगतान भी इसी प्रकार की तकनीक है, जल्दी अपनाइए।

कुछ समय बाद दिखेगा असर

गुप्ता ने कहा कि जैसे कम्प्यूटर ने भारतवासियों का जीवन बदला है। उसी प्रकार कुछ समय बाद क्रेडिट और डेबिट कार्ड और डिजिटल भुगतान से जीवन बदलेगा।

UP के रिटायर्ड IAS अनिल कुमार गुप्ता ने कैशलेश भुगतान का किया समर्थन

परिवर्तन से लिए सही समय

अनिल गुप्ता ने कहा, 'जब हम कई चीजों के लिए पश्चिमी देशों की तरफ देखते हैं तो क्यों न हम उनकी तरह कैशलेश भुगतान की आदत भी डालें। डिजिटली ट्रांजैक्शन कई परेशानियों से बचाता है। यह परिवर्तन के लिए सही समय है।

कौन है अनिल गुप्ता

-अनिल कुमार गुप्ता वर्ष 1979 बैच के आईएएस अफसर हैं।

-आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजस्व परिषद के चेयरमैन रहे हैं।

-30 सितंबर 2016 में ये सेवनिवृत्ति हुए हैं।

anil-gupta-1



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story