×

Kannauj News: दीपावली पर कन्नौज में दंगा, कुल्हाड़ी सरियों से युवकों पर हमला, क्षेत्र में तनाव पुलिस तैनात

Kannauj News: कन्नौज जनपद में दिवाली मिलने गये युवक के घर में कहासुनी हो गई। जहां मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दो संप्रदायों में संघर्ष हो गया। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

Pankaj Srivastava
Published on: 26 Oct 2022 6:41 AM GMT
X

कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट, दो युवक घायल

Kannauj News: कन्नौज जनपद में दिवाली मिलने गये युवक के घर में कहासुनी हो गई। देखते-देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के लोग कुल्हाड़ी-सरिया निकल आये। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। झगड़े की सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंच गये और स्थित को संभाल लिया।

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कालोनी में में देर रात कानून गोयान मोहल्ला निवासी चित्रांशु, औरस नखासा मोहल्ला निवासी निखिल मिश्रा अपने दोस्त दीपू के घऱ में दीपावली मिलने के लिए गये थे, जहां पर फैजी नाम के युवक के साथ में विवाद हो गया। फैजी ने अपने 8 से 10 साथी बुला लिए। जोकि कुल्हाड़ी और सरिया लेकर आ गए। उन सभी ने चित्रांशु और निखिल पर हमला कर दिया। पत्थर भी चलाए। जिस कारण दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।

घायल निखिल मिश्रा

बवाल की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। भारी फोर्स देख कर हमलावर वहां से भाग निकले। उधर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। उधर घायल निखिल के पिता ने जानलेवा हमला और लूट के मामले की तहरीर पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही। घटना को लेकर घायल निखिल मिश्रा के पिता प्रेमचंद मिश्रा ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने फैजी, नफीस खलीफा, सुफियान, हसनैन, इकराम, सद्दाम, अजहर पर हमला और लूटपाट करने के आरोप लगाए।

पुलिस ने हिंदू युवकों पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज, तहरीर के आधार पर 8 नामजद और 7 अज्ञात आरोपी शामिल, घटना स्थल कांसीराम कालोनी में भारी पुलिस बल की तैनाती, पुलिस गिरफ्त से दूर आरोपी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story