TRENDING TAGS :
सपा-बसपा गठबंधन में भी जुड़ने को तैयार, अखिलेश से मिले जयंत चौधरी
रायबरेली व अमेठी सीट कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के लिए छोड़ी गई हैं। दो सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। यह सहयोगी दल कौन हैं? इस पर उन्होंने तस्वीर साफ नहीं की है।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के बाद अब यहां की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राजधानी पहुंचकर बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों संग बैठक कर गठबंधन को देखते हुए नई रणनीति की तैयार करने में लगे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने मुलाकात की। इससे ये साफ कहा जा सकता है कि अब सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद ने कहा जयंत चौधरी ने अखिलेश व मायावती से भेंट की है। उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन में रहने का संकेत भी दिया है। मसूद ने कहा कि रालोद ने सपा-बसपा गठबंधन से छह सीटों की मांग की है।
ये भी पढ़ें— गठबंधन की काट खोजने लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा, खींचेंगे भाजपा का चुनावी खाका
अखिलेश से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हम लोगों के जो भी प्रयास हैं, मैं समझता हूं कि उस ओर सफलता मिलेगी। मालूम हो कि शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव ने बसपा और सपा के गठबंधन का ऐलान किया था। उन्होंने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी कि बसपा और सपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद मायावती के जन्मदिन पर अखिलेश उनके आवास पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दिए थे।
ये भी पढ़ें— शशि थरूर का पीएम मोदी पर आरोप, कहा- अपने साथ ‘पद्मनाभस्वामी मंदिर’ में प्रवेश से रोका
रायबरेली व अमेठी सीट कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के लिए छोड़ी गई हैं। दो सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। यह सहयोगी दल कौन हैं? इस पर उन्होंने तस्वीर साफ नहीं की है।
प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं मिला था आरएलडी को न्योता
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए राष्ट्रीय लोकदल को शामिल होने का न्यौंता नहीं मिला था। गठबंधन में शामिल होने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के मुखिया अजित सिंह ने कहा था कि हम महागठबंधन के हिस्सा हैं लेकिन अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें— बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों से बात करेंगे पीएम मोदी, ऐसे करें आवेदन