TRENDING TAGS :
अपने बेटे की लाश को गोद में लेकर रोती रही गूंगी विधवा, नम हुईं सबकी आंखें
एक लाचार मां, जिसके लिए अब जीने का कोई नाजूद नहीं बचा। वो बेजुबान महिला, जिसका पति पहले ही दुनिया से जा चुका था। और अब लौता बीटा भी उसको इस बेरहम दुनिया में अकेला छोड़ कर चला गया। उस मां का एक मात्र सहारा था उसका 11 वर्षीय बेटा, जो
सुलतानपुर: एक लाचार मां, जिसके लिए अब जीने का कोई वजह नहीं बची। वो बेजुबान महिला, जिसका पति पहले ही दुनिया से जा चुका था। और अब लौता बेटा भी उसको इस बेरहम दुनिया में अकेला छोड़ कर चला गया। उस मां का एक मात्र सहारा था उसका 11 वर्षीय बेटा, जो गुरुवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ें... पतंजलि च्वनप्राश के विज्ञापन पर रोक , साबुन और फूड पार्क पर पहले से ही रोक
सबसे दुखद बात ये कि बेटे की लाश को देखकर मां तड़प तो उठी, उसके आंसू भी छलके , पर वो अपने दर्द को किसी से कह नहीं सकी और जीते जी मर सी गई। दरअसल वो गूंगी होने के चलते मजबूर थी।
लंभुआ थाना क्षेत्र के खुनशेखपुर गांव का मामला
जानकारी के अनुसार लंभुआ थाना क्षेत्र के खुनशेखपुर गांव निवासी स्व. पुतुन्नी का 11 वर्षीय पुत्र नितिन गूंगी मां का इकलौता सहारा था।
- वो गांव के ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था।
- गुरुवार 7 सितम्बर को स्कूल से घर आने के बाद नितिन साइकिल से बाज़ार सामान लेने के लिए गया था।
- लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते में उसकी मौत उसका इन्तजार कर रही है।
ये भी पढ़ें... हाय रे लालच! दहेज के लिए रोज सहती थी जुल्म, आखिरकार लगा ही ली फांसी
ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर हुई मौत
- नितिन अभी सामान लेकर साइकिल से पलटा ही था कि गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर से मिट्टी की ढलाई में लगा था।
- इस बीच नितिन पर न जानें कौन सा ग्रह आ पड़ा कि वो एकाएक ट्रैक्टर के नीचे आ गया।
- उसे हादसे का शिकार होते देख जब तक गांव वाले वहां पहुंचते तब तक उसका अच्छा खासा खून बह चुका था।
- इससे पहले की सब उसको अस्पताल ले जाते , वो दम तोड़ चुका था।
रोती-तड़पती रही पर हाथ मलकर रह गई
- उधर हादसे की ख़बर जंगल में आग की तरह गांवमें फैली तो नितिन के दादा और परिवार के लोग दौड़ पड़े।
- घर वालों को इस तरह दौड़ता देख गूंगी मां भी निकल पड़ी, लेकिन क़रीब पहुंचकर जब उसने वहां का मंजर देखा तो वो जीते जी मर सी गई।
- उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी। वो गूगी मां तड़पती रही पर हाथ मलकर रह गई।
- अभी डेढ़ साल पहले पति की मौत का जख्म ही क्या कम था के इकलौते चिराग का सहारा भी छूट गया।
ये भी पढ़ें ... पूर्व रेलमंत्री लालू का ट्रेन हादसों पर तंज भरा ट्वीट, कहा- खूंटा बदलने से नहीं बल्कि…
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने नितिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। एसपी अमित वर्मा का कहना है कि फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।