×

सड़क हादसा: डंपर और स्कूटी में जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

By
Published on: 5 Dec 2016 5:13 PM IST
सड़क हादसा: डंपर और स्कूटी में जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत
X

kanpur

कानपुर: पनकी हाइवें पर यमराज बनकर आये तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवती के सिर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो युवकों समेत एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। तीनो मृतक शादी समारोह से लौट रहे थे। दुर्घटना कि खबर सुन परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

kanpur-07

कैसै हुआ हादसा ?

-कानपुर के मीरपुर कैंट इलाके के संजय रविवार अपने साले के घर शादी में गए थे।

-संजय के बेटे शुभम सोमवार स्कूटी लेकर जा रहा था।

-उसके साथ एक लड़का और एक लड़की भी स्कूटी पर सवार थे।

-पनकी थानाक्षेत्र के भाटिया तिराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

-स्कूटी पर सवार युवती और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

-घटना को देखकर राहगीरों ने ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया।

-लेकिन ड्राइवर मौका देखते ही घटनास्थल से फरार हो गया।

-दर्दनाक सड़क हादसे को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहोल मच गया।

-लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

थानाप्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि

- घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया है कि डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हुई है।

- मृतकों की पहचान न होने पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।

-अन्य दो मृतको का नाम दीपिका उर्फ़ दीपा और साहिल बताया जा रहा है.

आगे की स्लाइड में कुछ और फो़टोज...

kanpur-06

04

kanpur-03

kanpur-05



Next Story