×

बस्ती में सड़क हादसा: कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

Basti News: बस्ती में एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 16 Jun 2022 7:51 AM IST (Updated on: 16 Jun 2022 10:14 AM IST)
Road accident in Barabanki
X

बाराबंकी सड़क हादसा 

Basti News: बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुआ चौराहे के पास एनएच 28 राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर- लखनऊ पर हुए भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 3 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए घायलों को रेफर कर दिया गया।

4 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, कार सवार फतेहपुर से गोरखपुर आ रहे थे। मृतक रवि श्रीवास्तव फतेहपुर जिले में कोका कोला कंपनी में काम करते हैं। वहां से अपने गांव गोरखपुर जा रहे थे। खजुआ चौराहे के पास कार ड्राइवर ओवरटेक करने के चक्कर में किसी अज्ञात गाड़ी को पीछे से ठोकर मार दी जिसे या भीषण दुर्घटना हो गया। मृतक परिवार गोरखपुर जिले के पादरी बाजार के रहने वाले बताया जा रहे है। मृतक रवि श्रीवास्तव व उनकी पत्नी वंदना श्रीवास्तव व माता रत्ना श्रीवास्तव सहित ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पहुंच कर कार में सवार 7 लोग किसी तरह निकाल कर तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जिसमें घटनास्थल पर 7 में से 4 लोगों की मृत्यु हो गई थी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती के डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया है पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story