TRENDING TAGS :
फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 40 से अधिक घायल
इस भीषण दुर्घटना में अभी तक छह लोगों की मौत और करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
कानपुर: इलाहाबाद हाईवे पर माहौर के पास आज सुबह करीब 11.20 रोडवेज बस में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस के पीछे चल रही कार समेत तीनो वाहन हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गए।
ये भी पढ़ें— पुडुचेरी : सीएम ने किरण बेदी को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी, और फिर
इस भीषण दुर्घटना में अभी तक छह लोगों की मौत और करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें— क्या सपा-बसपा 1993 वाला जादू दोहरा पाएंगे, सत्ता से दूर कर सकेंगे बीजेपी को
जानकारी के मुताबिक आज सुबह फतेहपुर से कानपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया। इससे अनियतंत्रित ट्रक हाईवे के दूसरी लेन में कानपुर से फतेहपुर डिपो की खचाखच भरी बस को टक्कर मारते हुए खंदक में पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसे की चपेट में आई बस श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही थी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बसे के पीछे चल रही एक कार भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद तीनो वाहन पलट गए। जोरदार धमाके और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और बस में फंसे लोगों को निकाला गया।
ये भी पढ़ें— छेड़छाड़ का विरोध करने पर दंबगों ने की युवती की हत्या, 1 महीने पहले हुई थी सगाई
इधर, सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस फोर्स, एंबुलेंस मौके की ओर रवाना की गईं। हादसे में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।