TRENDING TAGS :
तेज रफ़्तार बस ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर महिला लेखपाल की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बुधवार (24 जनवरी) सुबह एक अनियंत्रित रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद भाग रही रोडवेज बस के नीचे बाइक फंस जाने के कारण बाइक और रोडवेज बस में आग लग गई जिसमे दोनों जलकर खाक हो गयी। हादसे में बाइक पर सवार महिला लेखपाल की मौत हो गई जबकि उनका एक साथी घायल है।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बुधवार (24 जनवरी) सुबह एक अनियंत्रित रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद भाग रही रोडवेज बस के नीचे बाइक फंस जाने के कारण बाइक और रोडवेज बस में आग लग गई जिसमें दोनों जलकर खाक हो गयी। हादसे में बाइक पर सवार महिला लेखपाल की मौत हो गई जबकि उनका एक साथी घायल है।
क्या है पूरा मामला:
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की इस सरकारी बस में आग लगने की यह तस्वीरें लखनऊ रोड पर कोतवाली देहात के अंतर्गत नयागांव की हैं।
- दरअसल लखनऊ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने सड़क पर आगे चल रहे बाइक को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया।
- हादसे के बाद रोडवेज बस के चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। जिसमें रोडवेज बस के नीचे बाइक फंस गई है और करीब सौ मीटर जमीन में रगड़ने के बाद बाइक और बस में आग लग गई।
- इसमें बाइक सवार दो लोगों में से एक महिला कि मौत हो गई वहीँ उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी है।
- घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।