×

मुरादाबाद: गैस टैंकर और रोडवेज बस में टक्कर, कई यात्री घायल

वहीं सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की भी कई गाड़िया घटना स्थल ओर पहुँच गई, और आग बुझाने जा का काम शुरू किया, वही जिला अस्पताल में घायलों की चीख पुकार मची रही, कई लोगो की हालत गम्भीर बनी हुई हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 18 March 2019 3:32 AM
मुरादाबाद: गैस टैंकर और रोडवेज बस में टक्कर, कई यात्री घायल
X

मुरादाबाद: यहां आज सुबह हाइवे-24 पर हुए हादसे ने उस समय हिला कर रख दिया जब दिल्ली से लखनऊ जा रही मुज़फ्फरनगर रोडवेज बस गैस के कैप्सूल से टकरा गई हादसा इतना भयंकर था कि गैस के कैप्सूल में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर रोडवेज के दो दर्जन से ज्यादा सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद के रामपुर हाइवे-24 पर सुबह ढाई बजे कोहराम मच गया। एलपीजी गैस ले जा रहे कैप्सूल में एक्सीडेंट के बाद आग पकड़ ली, जिससे हाइवे पूरी तरह बंद हो गया, क्योकि आग की लपटे इतनी ऊंचाई तक जा रही थी, की उन्हें कई किलामीटर दूर से भी देखा जा सकता था।

ये भी पढ़ें— Election 2019: पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

दरअसल घटना रफ्तार के चलते हुई, जिला अस्पताल पहुँचे घायलो के अनुसार दो गैस के कैप्सूल आगे जाने की होड़ लगा रहे थे, और और उनके पीछे रोडवेज बस चल रही थी, रफ्तार के चलते रोडवेज बस और गैस कैप्सूल की टक्कर हो गई, टक्कर लगते ही गैस का रिसाव शुरू हो गया, और कुछ दूर जाते ही कैप्सूल ने आग पकड़ ली, जिसने रोडवेज को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो दर्जन से ज्यादा सवारियां बुरी तरह घायल हो गई, और हाइवे पर चीख पुकार मच गई, एक दर्जन लोग बुरी तरह से झुलस गए, हादसे की सूचना पर हाइवे पुलिस और थाना मूंढापांडे पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाना शुरू किया।

वहीं सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की भी कई गाड़िया घटना स्थल ओर पहुँच गई, और आग बुझाने जा का काम शुरू किया, वही जिला अस्पताल में घायलों की चीख पुकार मची रही, कई लोगो की हालत गम्भीर बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें— होली के दिन सफेद भोजन से बचे, इस दिन इन टोटको को करने से पूरी होगी अधूरी कामना

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!