TRENDING TAGS :
भीषण सड़क हादसाः हर कोई गया दहल, दो युवकों की गई जान
जनपद के मेरठ करनाल मार्ग पर शाम के तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी और कार सड़क किनारे पलट गई।
शामली: जनपद के मेरठ करनाल मार्ग पर शाम के तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी और कार सड़क किनारे पलट गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सड़क किनारे पलटी कार से घायलों को बाहर निकाला और तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया गया, जहां कार सवार दो युवकों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर दिये भाषण का मूल पाठ
जबकि एक युवक को चिकित्सको ने गंभीरावस्था के चलते रेफर कर दिया है। आरोपी ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले कि जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
क्षतिग्रस्त कार सड़क के किनारे पलट गई
दरअसल मामला जनपद के थाना क्षेत्र झिंझाना के मेरठ करनाल मार्ग स्तिथ गांव टपराना के पास का है, जहां गांव टप राना के ही रहने वाले 3 युवक रिहान और शौकीन कार में सवार होकर झिंझाना किसी कार्य से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह गांव से निकलकर हाईवे पर थोड़ी दूर ही पहुंचे थे जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के चलते कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे पलट गई।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/VID-20200815-WA0125.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन की BCCI से अपील, धोनी का एक फेयरवेल मैच कराया जाए
सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से तीनों युवकों गाड़ी से निकालकर हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने रिहान और शौकीन को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।दो युवकों की मौत से मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले कि छानबीन में जुट गई है।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/VID-20200815-WA0122.mp4"][/video]
सरकारी डॉक्टर संजीव कुमार का कहना है कि पहले 112 के द्वारा एक युवक को गंभीर अवस्था में लाया गया था जो पहले से ही मृतक था दूसरा भी पुलिस द्वारा लेकर आए हैं वह भी मृतक पाया गया है पता चला है कि तराना गांव के पास स्विफ्ट डिजायर और ट्रक की टक्कर हुई है जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है उसको रेफर कर दिया गया है।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/VID-20200815-WA0121-1.mp4"][/video]
रिपोर्ट: पंकज प्रजापति
ये भी पढ़ें: विवादों में खूब रहे धोनी: बैन का किया सामना, इन खिलाड़ियों संग हुई टकरार