×

Sultanpur News: सड़क हादसे में 5 की मौत, दिल्ली से जा रहे थे बिहार

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर में दिल्ली एम्स से इलाज कराकर बिहार के सासाराम जा रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Fareed Ahmed
Published on: 12 March 2023 7:15 PM IST
5 killed in road accident on Purvanchal Expressway in Sultanpur, going from Delhi to Bihar
X

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 5 की मौत, दिल्ली से जा रहे थे बिहार: Photo- Social Media

Sultanpur News: दिल्ली एम्स से इलाज कराकर बिहार के सासाराम जा रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंफर वाहन में यह गाड़ी भिड़ गई। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, अखंड नगर थाना क्षेत्र के 143 मिल नंबर पर यह दुर्घटना हुई है।

हादसे की सूचना पाकर डीएम जीतकौर तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य में टीमें लग गईं। एनएचएआई के कर्मी भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने पूरे घटना के मामले में मीडिया को ब्रीफ किया है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सुल्तानपुर में कराकर परिजनों के साथ सासाराम बिहार भेजा जाएगा

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्विफ्ट डिजायर, खड़े डंफर से भिड़ी

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर लखनऊ की तरफ से आ रही गाड़ी स्विफ्ट डिजायर up 14 cm 6668 आगे खड़े डंफर up 83 T 4054 में पीछे से आकर भिड़ गयी। कार में सवार 3 महिलाएं व 2 पुरुषों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। एक 4 साल का बच्चा भी था, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

मृतकों के नाम

1- साहिल खान s/o गुडू उम्र 19 वर्ष

2 - शारुख ड्राइवर जो गाड़ी चला रहा था

3 - साइना खातून w/o गुड्डू उम्र 37 वर्ष

4- जमिला w/o जमाल

5- रुखसार w/o सलीम उम्र 31 वर्ष नि गण सासाराम बिहार के रहने वाले थे।

6 - मृतक बच्चा एहसान गौस s/o सलीम थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story