×

Road Accident In Uttar Pradesh: यूपी में घट गए रोड एक्सिडेंट, काम आई ये रणनीति

Road Accident In Uttar Pradesh: यातायात कर्मियों की संख्या 5080 से बढ़ाकर 10080 लगभग दोगुनी की गई है।

Network
Report NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 22 Nov 2021 11:27 AM GMT
Lucknow Today Live News
X

 2019 के सापेक्ष वर्ष 2020 में सड़क दुघर्टनाओं में आयी 19.56 प्रतिशत की कमी 

Road Accident In Uttar Pradesh: पुलिस की यातायात (traffic rules guidelines) इकाई के प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओ (Road Accident In UP) मे कमी लाने के सार्थक प्रयास किये गये है । जिसके फलस्वरूप सड़क दुर्घटनाओ मे मरने वालो की संख्या में कमी आयी है। वर्ष 2019 के सापेक्ष वर्ष 2020 में सड़क दुघर्टनाओं में 19.56 प्रतिशत की कमी तथा सड़क दुर्घटनाओं में हुए घायलों की संख्या में 22.54 प्रतिशत की व मृतकों की संख्या में 15.48 प्रतिशत की कमी आयी है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish KumarAwasthi) ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी के निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा प्रदेश पुलिस की यातायात (state police traffic) इकाई को चुस्त दुरूस्त बनाने के प्रयास कर उसे जरूरी संसाधन उपलब्ध कराते हुए जन शक्ति मे भी वृद्वि की गई है। यातायात कर्मियों की संख्या 5080 से बढ़ाकर 10080 लगभग दोगुनी की गई है। दुर्घटना बाहुल्य स्थलों की ब्लैक स्पॉट के रूप में पहचान की गई और तदनुसार उसे सुधार हेतु परिवहन विभाग (transport Department) से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की गई है।

भारत सरकार की इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा

उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार (BJP Governmen) के कार्यकाल में यातायात पुलिस (Traffic Police) को अब तक बाडी वार्न कैमरा 1738, ब्रेथ एनालाइजर विद प्रिन्टर 1976, कार डैसबोर्ड कैमरा/टो व्हीकल कैमरा 186, स्मार्ट फोन/टैबलेट 4102, स्पीड राडार गन 171, थर्मल प्रिन्टर 3790, स्प्रिंग पोस्ट 10346, लाउड हेलर 287, बोलार्ड कोन 5907, आयरन बैरियर 6511, डिजिटल वीडियों कैमरा 91, फोल्डिंग बैरियर 5932, व्हील क्लैम्प 921, डीलीनीएटर 8023, रेफलेक्टिव रेन कोट 3497, सेफ्टी ग्लब्स 3307, सेफ्टी हेलमेट 3371 आदि उपयोगी सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा भारत सरकार (bharat sarkar) की इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा (Road Accident data) बेस प्रणाली को प्रदेश भर में लागू किया गया है।

CCTV के माध्यम से चालान किया जा रहा है

अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात ज्योति नारायण ने बताया कि इन्टेलीजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आईटीएमएस) प्रदेश के दस जनपदों- लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर व झॉसी में प्रचलित है। इसके अलावा 6 जनपदों गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, शाहजहॉपुर, अयोध्या व मेरठ में यह प्रक्रियाधीन है। अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात ने यह जानकारी भी दी कि एकीकृत यातायात प्रबन्धन प्रणाली वाले जनपदों में एकीकृत नियंत्रण कमाण्ड केन्द्र की स्थापना की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों का सीसीटीवी (CCTV) के माध्यम से चालान किया जा रहा है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story