TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए स्कूलों में निकाली जाएंगी प्रभात-फेरी

UP News Today: उप्र परिवहन विभाग की तरफ से 20 मई से 19 जून, 2022 के मध्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा।

Shreedhar Agnihotri
Report Shreedhar AgnihotriPublished By Shreya
Published on: 17 May 2022 10:08 PM IST
UP: सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए स्कूलों में निकाली जाएंगी प्रभात-फेरी
X

सड़क सुरक्षा (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Road Safety in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार हो रही बैठकों में चिंता व्यक्त करने के बाद अब परिवहन विभाग (Transport Department) भी गंभीर हुआ है। इसके लिए जल्द ही स्कूल कालेजों में जागरूकता अभियान (Awareness Campaign In School Colleges) चलाया जाएगा।

उप्र परिवहन विभाग (UP Parivahan Nigam) की तरफ से 20 मई से 19 जून, 2022 के मध्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के 1.89 करोड़ छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान को सफल बनाने में इनकी महती भूमिका निभायी जा सकती है।

छात्र-छात्राओं की प्रभात-फेरी

इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार (Deepak Kumar) द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। जारी आदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम कराये जाने का निर्णय लिया गया है। 18 मई को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रभात-फेरी करायी जाय। साथ ही विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया जाय। बच्चों के मध्य क्विज, निबन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाय। इन प्रतियोगिताओं में स्थानीय यातायात की समस्याओं एवं यातायात नियमों के विषय को सम्मिलित किया जाय। मास्टर ट्रेनर के माध्यम से शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कराया जाय।

इसी प्रकार 19 मई से स्कूल प्रबन्ध समिति की बैठक करायी जाय। समस्त अभिभावकों को आमन्त्रित कर उन्हें भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाय। अभिभावकों के समक्ष ही क्विज, निवन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाय। इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story