TRENDING TAGS :
Lucknow News: मुंबई के बाद लखनऊ में भव्य रोड शो, इतने हजार करोड़ के निवेश पर लग सकती मुहर
Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 की तैयारियां जोरों पर है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 11 जनवरी को रोड शो कर रहे हैं।
UP Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 की तैयारियां जोरों पर है। यूरोप के तीन देशों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मुम्बई में रोड शो आयोजित करके उद्योगपतियों को अब तक आमंत्रित किया गया है। अब उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 11 जनवरी को रोड शो कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों के घरेलू निवेशक शामिल होंगे। जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अरबों रूपए के निवेश प्रस्ताव रखते हुए एमओयू साइन करेंगे।
सीएम योगी से हाई-टी पर होगी मुलाकात
आज घरेलू औद्योगिक घरानों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से आज 11 जनवरी को लखनऊ के ही होटल सेंट्रम में साढ़े ग्यारह बजे से भव्य रोड शो आयोजित किया जा रहा है। जिसमें करीब 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त आने और एमओयू साइन होने की सम्भावना है। यह रोड शो औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता और राज्य मंत्री जसवंत सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस रोड शो के बाद सभी उद्यमी और निवेशक शाम छह बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे। औद्योगिक निवेश एवं योजनाओं से अवगत कराते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और सभी उद्यमी और निवेशक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हाई-टी में भी सम्मिलित होंगे।
यूपी में निवेश के एमओयू हो सकते साइन
रोड शो में सिटी गोल्ड कारपोरेशन द्वारा 10 हजार करोड़, हिमायुं रोड माइल द्वारा 15,000 करोड़, वरूण बेवरेजेज 3400 करोड़, रिमझिम इस्पात कानपुर 2000 करोड़, डीएस ग्रुप नोएडा 2000 करोड़, हल्दीराम ग्रुप दिल्ली-नोएडा 1400 करोड़, वर्ड विजर्ड ग्रुप द्वारा 1500 करोड़, एसपीएस कनाडा ग्रुप 1000 करोड़, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर 750 करोड़, सिगमा बैटरी बंगलुरू 1000 करोड़, स्केलर ग्रुप हैदराबाद, ज्ञान दूध, केंट आरओ सिस्टम नोएडा द्वारा 500-500 करोड़, इकावो एग्री डेली प्राइवेट लिमिटेड 375 करोड़, रमा इंडस्ट्रीज 300 करोड़, बंसल वायर दिल्ली-गाजियाबाद 300 करोड़ और अन्य कई कम्पनियों द्वारा 50 से 200 करोड़ तक के निवेश के कई प्रस्ताव पर एमओयू साइन होंगें।