TRENDING TAGS :
UP News: यूपी में 9 जिलों के सड़कों ने नमूने जाँच में फेल, प्रतापगढ़, हरदोई समेत ये हैं जिलें
UP News: यूपी में बनी सड़कें हाल ही में नमूनों में फेल कर दिए गए हैं।
UP News: उत्तर प्रदेश में हाल ही में बनी सड़कों के लिए गए नमूनों में से नौ जिलों के नमूने फेल हो गए हैं। जिसकी रिपोर्ट्स पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को सौंप दी गई है। जिसकी जाँच भी शुरू कर दी गई है। बता दे कि पीडब्ल्यूडी ने इस जांच रिपोर्ट को शासन को सौंप दी है। इसके अलावा अब यह फैसला हुआ है कि नियमित रूप से नवनिर्मित सडकों की जांच कराने का फैसला भी लिया गया है।
इन जगहों के लिए गए नमूने
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते चार नवंबर को एक समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने सभी जिलों में सड़कों की जांच के निर्देश दिए थे। जिसमें से पहले चरण में हरदोई के आलावा कुल नौ जिलों कानपुर नगर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बलरामपुर, बदायूं, जालौन, बस्ती और गाजीपुर से कुल 36 सड़कों के नमूने जुटाए गए थे। बाद में हरदोई में सडकों के नमूने फेल होने पर कुल 16 अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि सड़कों की जांच की लैब रिपोर्ट में इन जिलों में सड़कों की जाँच में तारकोल और इमल्शन मानक के अनुरूप नहीं मिला था। इसके साथ ही बजरी के प्रयोग में भी गड़बड़ी मिली थी।
इन सड़कों के नमूने हुए फेल
जांच में कुल नौ जिलों के नमूने फेल हो गए थे। उन नौ जिलों में बलरामपुर, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बदायूं, जालौन, बस्ती और गाजीपुर है। इन जिलों में सड़कों की जाँच में गड़बड़ी मिली है। जिसके बाद जाँच की फ़ाइल प्रशासन को भेज दी गई है। जल्द ही उस गड़बड़ी को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई सामने आएगी। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि पूरे मामले को लेकर कोई जांच की कमेटी भी गठित की जा सकती है। वहीँ अभी ऐसे कई जिले बचे हुए हैं जहाँ जांच होना अभी बाकी है। अभी टीम बाकी जिलों की सड़कों की भी जांच करने जाएगी।