×

निजी बस की हापुड़ डिपो की बस से टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, जारी हुई घायलों की सूची

sujeetkumar
Published on: 10 Jan 2017 11:27 AM IST
निजी बस की हापुड़ डिपो की बस से टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, जारी हुई घायलों की सूची
X

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना के एनएच 24 के धनेटा रेलवे क्रासिंग पर दिल्ली से आ रही रोडवेज बस की टक्कर रास्ते में खड़ी हापुड़ डिपो की बस से हो गई। जिससे 6 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य नूर जहां (35) पत्नी महबूब खान (40), महबूब की 5 साल की बेटी कसिदरा और 1 साल बेटा अया निवासी मुहम्मद-गढ़ी लखीमपुर तथा खलीदुर्रहमान निवासी नईबस्ती लहरपुर सीतापुर शामिल हैं। वहीं एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में 36 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया हैं।

जारी हुई घायलों की सूची

1- कसरा (12) पुत्री महबूब खान,

2- अरमान (8) पुत्र महबूब खान,

3- अदनान (4) पुत्र महबूब खान निवासी मुहम्मद-गढ़ी लखीमपुर खीरी,

4- आशाराम(36) पुत्र छुटकन निवासी बरमौला अर्जुन थाना-रोजा शाहजहांपुर,

5- अनीस अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी भिटौली लखीमपुर,

6- कुलदीप पुत्र राजकुमार यादव निवासी पहाड़गंज निवासी नई बस्ती नई दिल्ली,

7- ताफिम पुत्र याकूब गणेशपुर लखीमपुर खीरी,

8- सुशील पुत्र मूर्ति किशन निवासी बेनीगढ़, हरदोई,

9- रेशमा पत्नी जगन निवासी कटरा शाहजहांपुर,

10- फुकरान पुत्र नियाज अहमद निवासी तिलहर शाहजहांपुर,

11- नीलम पत्नी सुशील निवासी बेनीगंज हरदोई,

12- वेदप्रकाश पुत्र देव नारायण,

13- वेदप्रकाश की पत्नी,

14- सुशीला निवासी दिल्ली घायल हैं,

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे हुआ हादसा...

निजी बस दिल्ली से शाजहांपुर जा रही थी।

बस में कुछ खराबी आने के चलते चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी।

इसी दौरान दिल्ली से लखनऊ जा रही हापुड़ डिपो की बस ने निजी बस में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी, की रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए।

जिसमें निजी बस के चार और रोडवेज बस के दो यात्रियों की मौत हो गयी।

घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मृतकों की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह हादसा कैसे और किन कारणों के चलते हुआ है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story