×

जालौन में भीषण सड़क दुर्घटना, खंदक में पलटी रोडवेज बस, कई यात्री घायल

मैनपुरी से महोबा जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महोबा जा रही थी कि अचानक से अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई।

Afsar Haq
Reporter Afsar HaqPublished By Chitra Singh
Published on: 19 May 2021 1:46 PM IST
Road Accident in jalaun
X

सड़क दुर्घटना

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से अक बड़ी खबर सामने आ रही है। उरई मार्ग पर भिटारा गांव के पास राठ डिपो की रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। हादसे से कई यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रह है।

बता दें कि रात्रि के समय मैनपुरी से महोबा जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महोबा जा रही थी कि अचानक से अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई जिसमें करीब तीस सवारियां बैंठी हुईं थीं। इन यात्रियों में ज्यादातर भट्टा मजदूर थे जो कि मैनपुरी के पास से अपने गांव जा रहे थे। अचानक से घटे इस घटनाक्रम के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने पर जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बस से लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इन मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। बता दें कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा तथा दूसरी बस को रुकवा कर सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की।यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवाई गई और बस को बाहर निकाला गया। फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से बच गया।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story