TRENDING TAGS :
ट्रक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस के उड़े परखच्चे, 18 यात्री घायल
बहराइच: मंगलवार सुबह बहराइच-गोंडा मार्ग पर चितौरा के पास ट्रक को बचाने के चक्कर में रोडवेज की दो बसों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार अठारह यात्री को चोटें आईं हैं।
स्थानीय व पुलिस की सहायता से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर सबका उपचार शुरू हो गया है। जिसमें 3 यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी को कोतवाली लाकर खड़ी कर दी है।
यह भी पढ़ें: 3 दिन पुरानी मां की लाश से लिपटकर रो रहे बच्चे, अभी भी नहीं मिली प्रशासन की मदद
क्या है पूरा मामला
-बलरामपुर डिपो यू पी 47 टी 2726 दिल्ली आंनद बिहार से बलरामपुर के लिए रवाना हुई थी।
-मंगलवार सुबह को ये गाड़ी बहराइच होते हुए बलरामपुर जा रही थी।
-शहर के दोनक्का के पास डायवर्जन होने को वजह से बलरामपुर जाने वाली बसें बहराइच-गोंडा मार्ग से होकर बाईपास से बलरामपुर जाती हैं।
यह भी पढ़ें: खेत में काम कर रहे दो लोगों पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
-इसलिए ये गाड़ी भी उधर से जा रही थी।
-बताया जाता है इसी बस के आगे एक और बस चल रही थी।
-बस जब चितौरा के पास पहुंची थी कि सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहां था, जिसे साइड देने के लिए आगे चल रही बस ने ब्रेक लगा दिया।
-ब्रेक लगते ही गाड़ी रुक गई और पीछे से आ रही बलरामपुर डिपो बस ने भी ब्रेक मारा।
-ड्राइवर के मुताबिक ब्रेक नहीं लगी और आगे वाली बस से जा टकराई।
उड़ गए बस के परखच्चे
-टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
-बस में सवार रीना, मंजू व रामसमुझ समेत अठारह यात्री घायल हो गए।
-इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
-लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए।
--हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे देहात कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है ।