×

Sultanpur News: सुल्तानपुर में कार्बाइन के साथ पकड़े गए लुटेरे, बड़ी घटना को देना था अंजाम

Sultanpur News: सुल्तानपुर के पूर्वी छोर पर स्थित कई थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं में खुलासा करने वाली टीम के हाथ कार्बाइन लगते ही बड़े मामले का खुलासा हो गया।

Fareed Ahmed
Published on: 12 Sept 2022 2:05 PM
Robbers caught with carbine in Sultanpur, big incident had to be done
X

 सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में कार्बाइन के साथ पकड़े गए लुटेरे

Sultanpur News Today: सुल्तानपुर के पूर्वी छोर पर स्थित कई थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं (robbery incidents) में खुलासा करने वाली टीम के हाथ कार्बाइन लगते ही बड़े मामले का खुलासा हो गया। जब पुलिस ने एक-एक कर अभियुक्तों को बदमाशों को ट्रेस कर बड़ा वर्क आउट किया है।

अंतर्जनपदीय गिरोह का हुआ खुलासा, जिले में दहशत फैलाने का था इरादा

प्रेस वार्ता में एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव निवासी राज नारायण यादव की हत्या बीते 10 सितंबर के दिन करने की योजना बना ली गई थी।विरोधियों की मंशा थी कि राज नारायण यादव को दिनदहाड़े सुल्तानपुर शहर में बाधमंडी के पास हत्या करने कि साजिश रची गई थी ।

पता चला है कि दो वर्ष पूर्व रवनिया पश्चिम में हुए डबल मर्डर के मामले में लाल सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह और अन्य अभियुक्त जेल गए थे ।लेकिन सिस्टम बिठाकर जमानत पर कई अभियुक्त बाहर आ गए थे। ज्ञातव्य हो कि मामले में सुलह हो जाने के लिए राज नारायण को रास्ते से हटाकर दहशत पैदा की जाती लेकिन उससे पहले दोस्तपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, करौंदीकला एसओ अकरम खान आदि के जॉइंट ऑपरेशन में आधा दर्जन अभियुक्त पकड़ लिए गए।


पकड़े गए गिरोह से मिला है हथियारों का जखीरा

टीम का सरगना इंद्रेश तिवारी अभियुक्त लाल सिंह के भट्टे पर काम कर चुका है। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड इंद्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जिला जौनपुर, यहीं के रहने वाले दीपांगल उर्फ हिमांशु तिवारी, मनीष तिवारी उर्फ भोले, कुड़वार थानांतर्गत रवनिया पश्चिम के अमूल उर्फ रवि सिंह, चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू तथा सिंटू मिश्रा उर्फ सनकी पुत्र राजेश मिश्रा है।एसपी ने बताया दो अन्य फरार हैं।जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!