×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: यू टयूब ने बनाया क्रिमिनल, यू टयूब पर देखकर ATM काटने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार

Bulandshahr News: गिरफ्तार लुटेरों ने 1 पखवाड़े पूर्व बुलंदशहर के कैनरा बैंक के एटीएम को काट डाला था, गनीमत ये रही थी कि घटना के वक्त घटना स्थल से गुजरी पुलिस को देख एटीएम काटने के बाद लुटेरे पकड़े जाने के डर से बिना नगदी लिए ही फरार हो गए थे।

Sandeep Tayal
Published on: 17 Dec 2022 6:28 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने यू टयूब देखकर अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले 2 एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों ने 1 पखवाड़े पूर्व बुलंदशहर के कैनरा बैंक के एटीएम को काट डाला था, गनीमत ये रही थी कि घटना के वक्त घटना स्थल से गुजरी पुलिस को देख एटीएम काटने के बाद लुटेरे पकड़े जाने के डर से बिना नगदी लिए ही फरार हो गए थे। वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे दोनों एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के कब्जे से एटीएम काटने में प्रयुक्त होने वाला गैस कटर आदि सामान बरामद किए हैं।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचाने गये लुटेरे

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर 2022 को बुलंदशहर की कैनरा बैंक शाखा के एटीएम कक्ष में लगी एटीएम मशीन को तीन बदमाशों ने गैस कटर की मदद से काट लिया था, हालांकि रात्रि गश्त को निकली पीआरवी वैन को देख एटीएम मशीन काटने के बाद लुटेरे बिना नगदी लिए ही भागने को मजबूर हो गए थे।

एटीएम मशीन काटे जाने के मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तीन लुटेरों की पहचान की।

शनिवार को कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा उपनिरीक्षक अंकित चौहान की टीम ने दो लुटेरों को मामन रोड स्तिथ एच.एम.एल. स्कूल के पास से ए.टी.एम. काटने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया जब कि तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। एसएसपी ने बताया कि तीसरे फरार लुटेरे पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।

ये एटीएम काटने वाले लुटेरे हुए गिरफ्तार

बुलंदशहर के एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि आगरा और अलीगढ़ के लुटेरे बुलंदशहर में वारदात कर रहे थे, लुटेरों ने यू टयूब देखकर एटीएम मशीन को काटा। पुलिस ने सूरज पुत्र कौशलेन्द्र निवासी 33/17 एच लोहिया नगर, बलकेशवर थाना कमलानगर जनपद आगरा व सौरभ चौधरी पुत्र गुलवीर सिंह निवासी नांगल खुर्द, थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनो अभियुक्तों के खिलाफ 3-3 मामले दर्ज है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story