×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Robbery in Ghaziabad: दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर 25 लाख की लूट, अखिलेश का तंज-घटना नई बीजेपी सरकार का कर रही अभिनंदन

Robbery in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियबाद में बदमाशों ने शहर के बीच सड़क पर पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रूपये नकद लूट लिए।

Krishna Chaudhary
Published on: 28 March 2022 6:12 PM IST
Robbery in Ghaziabad: दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर 25 लाख की लूट, अखिलेश का तंज-घटना नई बीजेपी सरकार का कर रही अभिनंदन
X

Robbery in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियबाद में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने शहर के बीच सड़क पर पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रूपये नकद लूट ( 25 lakh looted) लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बादमाश वहां से फरार होने में सफल रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करने जा रहे थे, तभी बदमाशों ने पिस्टल तानकर उनसे ये रकम छिन ली।

घटना मसूरी थाना (Mussoorie Police Station) इलाके के गोविंदपुरम का है। बताया जा रहा है कि डासना स्थित एक पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी कैश से भरा बैग लेकर गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा जा रहे थे, जहां उन्हें ये रकम जमा करनी थीं। इसी दौरान रास्ते में तीन बदमाश से बाइक से आए और पैसों से भरा बैग लेकर जा रहे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के बाइके के आगे खड़ी कर दी। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उनपर पिस्टल तान दी और रूपये से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे।

रूपयों से भरा बैग छीनने में सफल रहे लूटेरे

बदमाशों ने इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बैग न छोड़ने पर हाथ पर गोली चलाने की धमकी दे डाली, जिसके बाद छीना झपटी में बदमाश पेट्रोल पंप के कर्मियों से रूपयों से भरा बैग छीनने में सफल रहे और वहां से फरार हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस (UP Police) ने तीन राउंड फायरिंग भी की लेकिन बदमाश वहां से निकलने में कामयाब रहे। गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुए इस वारदात ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने तुरंत बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है।



अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिनदहाड़े हुए इस सनसनीखेज वारदात को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। सपा सुप्रीमो ने घटना की एक वायरल तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। उन्होंने आगे अपने ट्विट में लिखा, भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है।

बता दें कि दिल्ली से सटे गाजियबाद में हाल के दिनों में कई ऐसी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिससे यहां के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने लगा है। लॉ एंड ऑर्डर को मुद्दा बना कर सत्ता में वापसी करने वाली योगी सरकार के लिए ये चिंता का विषय है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story