×

तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े डकैती, ज्वैलरी शॉप में लूटपाट कर बदमाश फरार

By
Published on: 12 Jun 2016 9:20 PM IST
तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े डकैती, ज्वैलरी शॉप में लूटपाट कर बदमाश फरार
X

लखनऊ: राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक इस कदर हावी है कि उनके सामने मॉडर्न पुलिस का कद एकदम से बौना हो गया हैं। गाजीपुर थानें के अंतर्गत आने वाले मुलायम नगर में रविवार को दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में आधा दर्जन से ज्यादा असलहाधारी बदमाश घुस गए और गन पॉइंट पर दुकान में रखा लाखों का सामान लूट ले गए।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात का पता चलते ही महकमे में हडकंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर एसएसपी मंजिल सैनी, एएसपी ट्रांसगोमती जय प्रकाश सहित कई पुलिस अधिकारी के अलावा पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके।

lucknow डकैती के बाद लगी लोगों की भीड़

यह भी पढ़ें ... फिर दिखी पुलिस की क्रूरता, रोजेदार को पीट कर पेशाब पिलाने की दी धमकी

रिवाल्वर-तमंचे से लैस डैकेतों ने करीब चार मिनट तक की लूटपाट

एसएसपी मंजिल सैनी के अनुसार रविवार दोपहर असलहों से लैस नकाबपोश डकैतों ने मूल रूप से बाराबंकी जिले के फतेहपुर निवासी राजेश रस्तोगी के नीलम ज्वैलर्स की दुकान में धावा बोल दिया और दुकान में मौजूद सर्राफा व्यवसायी राजेश रस्तोगी और उसके नौकर ललित को बंधक बनाकर डाका डाला।

manzil saini घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी मंजिल सैनी

रिवाल्वर-तमंचे से लैस बेखौफ सात डकैतों ने करीब चार मिनट तक लूटपाट की, लेकिन क्षेत्र में गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस को भनक तक नहीं लगी। एसएसपी ने बताया कि डकैतों की तलाश में क्राइम ब्रांच और पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। छानबीन में पुलिस को घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज मिला है। पुलिस इसके आधार पर जांच कर रही है। एसएसपी का दावा है कि जल्द ही डकैत पकड़ लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें ... पुलिस के हत्थे चढ़ी LIFT TRAP गर्ल, ब्लैकमेलिंग से जुटाए 13 लाख रुपए

3 बाइक से आये थे सात बदमाश

-दोपहर करीब 12 बजे दो पल्सर और एक ग्लैमर बाइक पर सवार सात नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर्स दुकान में धावा बोल दिया।

-जब तक सर्राफा व्यवसायी कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाशों ने राजेश और ललित को अपने निशाने पर ले लिया।

-राजेश के मुताबिक तीन बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और चार का चेहरा कपडे से ढका हुआ था।

-व्यापरियों का आरोप है कि पुलिस वसूली में व्यस्त रहती हैं।

-अगर पुलिस सड़कों पर होती तो एक बाइक पर तीन लोग बैठकर चलने वाले लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होते।



Next Story