×

सावधान! ऐसे हो रही है घरों में डकैती, बदमाशों ने अपनाया ये नया तरीका

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने थाना सहसो क्षेत्र के भोया गांव में ग्रामीणो को बेहोश कर घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश हुए 16 ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

SK Gautam
Published on: 28 May 2023 1:27 AM IST (Updated on: 27 May 2023 7:53 PM IST)
सावधान! ऐसे हो रही है घरों में डकैती, बदमाशों ने अपनाया ये नया तरीका
X

इटावा: जनपद में जहरखुरानी गिरोह ने प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर ग्रामीणों को बेहोश कर आधा दर्जन घरों में लाखों रुपये की डकैती को अंजाम दिया है। प्रसाद खाने से बीमार हुए डेढ़ दर्जन ग्रामीण जिला अस्पताल में भर्ती करवाये गए है। बीमार ग्रामीणों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

ये भी देखें : पाकिस्तान से सावधान! भारत में करोड़पति मैसेज को बनाया हथियार

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने थाना सहसो क्षेत्र के भोया गांव में ग्रामीणो को बेहोश कर घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश हुए 16 ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

ये भी देखें : Howdy Modi: ह्यूस्टन क्यों है अहम, देखें क्या हो सकता है खास

होश में आने पर ग्रामीणों ने बताया है कि शनिवार को रात में दो अज्ञात लोग बाइक पर सवार होकर गांव में बने मंदिर में पूजा करने आये थे और मंदिर में अपनी मन्नत पूरी होने की बात कहकर प्रसाद चढ़ाने के बाद उन लोगो ने प्रसाद के लड्डुओं को गांव में बंटवाया था।

जिसे खाने के बाद सभी ग्रामीण बेहोश हो गए और बाइक सवार बदमाशों ने आधा दर्जन घरों में लाखों रुपये की चोरी करके फरार हो गए है बदमाश गांव में अपनी मोटरसाइकिल छोड़ गए है जिसे पुलिस कब्जे में लेकर बदमाशो की तलाश कर रही है। बेहोश हुए सभी ग्रामीणों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story